Airtel plan: Airtel देश की सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी है यह कंपनी यूजर्स को कई सारे प्लानन्स को ऑफर करती है। आपको बता दें कि यूजर्स प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों मोबइल सेवा उपलब्ध करवाती है। इसके दो प्लान्स के साथ आपको मेजर ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी मिलेता है। आपको बता दें कि Airtel फिलहाल के लिए दो प्लान्स के साथ Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देता है। इस प्लान्स को लेकर आप काफी अधिक पैसे भी सेव कर सकते हैं। यहां पर आपको Airtel के इन प्लान्स की डीटेल्स बता रहे हैं।
Airtel का 1199 रुपये plan:
आपको बता दें कि Airtel की ओर से मिल रहा 1199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान पर OTT के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video और Netflix का सबस्क्रिप्शन मिलता है। इसमें 1 रेगुलर और 3 ऐड ऑन कनेक्शन मिलते हैं।
कंपनी के इस प्लान के साथ 150 जीबी का डेटा और हर ऐड ऑन कनेक्शन के साथ 30 जीबी का डेटा दिया जाता है। इस प्लान के साथ 200 जीबी तक का डेटा का रोलओवर मिलता है। इसके अलावा वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।
इस प्लान के साथ Amazon Prime Video 6 महीने के लिए मिलता है। जबकि Disney+ Hotstar Mobile और Netflix Basic एक साल के लिए मिलता है। कंपनी इस प्लान के साथ Wynk Premium का भी सब्सक्रिप्शन देती है।
Airtel का 1499 रुपये प्लान:
वहीं Airtel का 1499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 1 रेगुलर और फैमली ऐडऑन कनेक्शन के साथ आता है। यूजर्स को मंशली 200 जीबी तक डेटा और हर ऐड ऑन कनेक्शन के लिए 30 जीबी तक डेटा दिया जाता है। इसमें आपको 200 जीबी का डेटा रोलओवर दिया जाता है।
जरुर पढ़ें:- जरुर बनवा लें ये कार्ड, सरकार इसके तहत देगी 2 लाख रुपये तक का फायदा
केंद्र सरकार की धासू स्कीम! इन लोगों को मिलेगा LPG Cylinder का लाभ, जानिए पूरी डिटेल
बजट के आने से पहले बडी खुशखबरी! अब इनकों टैक्स में मिलेगी 5 लाख रुपये की छूट