Life Insurance Corporation: LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में से एत है। आपको बता दें कि इस हफ्ते बुधवार को LIC ने करोड़ो ग्राहकों को सावधान करते हुए कहा कि सोशल मिडिया पर एक फेक लेटर जारी किया जा रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि LIC कंपनी अपने ग्राहकों से KYC (Know Your Customer) अपडेट करने में असफलता होने पर जुर्माना लगा रही है। इसके बाद LIC ने कहा कि इस संबंध में यह बाते फैलाई जा रही है, सभी बाते पूरी तरह से फेक हैं। इसके साथ ही इस मैसेज में लोगों से उनकी नीजी जानकारी या फिर पर्सनल कागजात मांगे जा रहे हैं। एलआईसी ने अपने कस्टमर्स से ऐसे किसी भी फर्जी मैसेज के बहकावे में नहीं आने की सलाह दी है।
LIC ने ग्राहकों को दी सलाह: Life Insurance Corporation
आपको बता दें कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर एक लेटर को जारी करते हुए LIC ने यह कहा कि सोशल मीडिया पर फेक मैसेज सर्कुलेट किया जा रहा है। कि कंपनी केवाईसी नहीं कराने पर जुर्माना लगा रही है। एलआईसी ने आगे कहा कि ये बात अलग है कि कंपनी अपने ग्राहकों को केवाईसी को अपडेट करने की सलाही दे रही है। लेकिन इसमें असफलप रहने पर किसी प्रकार का कोई भी जुर्माना नहीं लगाया जाता है।
कहां मिलेगी LIC की जानकारी:
आपको बता दें कि एलआईसी ने अपने ग्राहकों को सलाह देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाले ऐसे किसी भी मैसेज पर यकीन नहीं करें अगर आपको LIC से जुड़ी कोई भी जानकारी के लिए इन माध्यमों का सहारा ले सकते हैं।
- इसके लिए LIC की आधिकारिक साइट पर विजिट करें।
- LIC के ऑफिशियल कॉल सेंटर नंबर (022) 68276827 पर संपर्क कर सकते हैं।
- LIC को ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर @LICIndiaForever नाम की आईडी से फॉलो करें।
- अपने पास की LIC ब्रांच या एजेंट से संपर्क करें।
WhatsApp पर मिलेगी LIC की जानकारी:
LIC ग्राहकों को अब LIC की कई सारी सुविधाएं WhatsApp पर ही मिल जाया करेंगी। इसके लिए पॉलिसीहोल्डर्स को अपनी पॉलिसी LIC की साइट पर रजिस्टर कराना होगा। जिसके बाद वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर ‘Hi’ लिखकर whatsApp पर इन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
WhatsApp Services पर मिलेगी ये सहुलियत:
WhatsApp Services पर पॉलिसीधारकों को कई प्रकार की सहुलियत मिलेगी, जिसने ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी।
जरुर पढ़ें:- अब नही रहेगी बच्चे की पढ़ाई के खर्च की चिंता! ये पॉलिसी मैच्योरिटी पर दे रही 9 लाख रुपये तक की मोटी रकम
जानिएं Home Insurance पॉलिसी के फायदे, घर के नुकसान होने पर मिलेगी पूरी सुरक्षा!
सिविंग खाते पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे ये बैंक, यहां पर फटाफट चेक करें कितना….