LIC Scheme: मौजूदा समय में कई सारे निवेश के विकल्प उपलब्ध हैं। लेकिन LIC पर लोगों का भरोसा आज भी कायम है। अगर आप बेटी के पिता है तो उसके भविष्य चिंता न करें। आपको बेटी के भविष्य के बारे में जरुर जानना चाहिए। अगर आप बेटी के जन्म से ही इस पॉलिसी में 36,00 रुपये का निवेश हर महीने करते हैं तो उसकी शादी के समय तक 26 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।

दोस्तों हम बात कर रहे हैं LIC की जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Scheme) की, अगर इस स्कीम का 22 सालों तक प्रीमियम लेते हैं तो 25 साल के बाद स्कीम मैच्योर हो जाती है। और 26 लाख रुपये मिलते हैं। यानि कि अगर इस स्कीम में समय के रहते निवेश शुरु करते हैं तो आप बेटी के भविष्य की कई चिंताओ से मुक्त हो सकते हैं। तो ऐसे में इस स्कीम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बेटी का पिता होता है खाताधारक

बता दें इस स्कीम में बेटी का पिता खाताधारक होता है। पॉलिसी टर्म 13 से 25 साल का है। आप अपनी पसंद के हिसाब से टर्म को चुन सकते हैं। पॉलिसी को लेने के लिए बेटी की आयु 1 साल से 10 साल की होनी चाहिए और उसके पिता की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 50 साल की होनी चाहिए। वहीं मैच्योरिटी की अधिकतम सीमा 65 साल है। प्रीमियम का भुगतान आप मासिक, तिमाही,छमाही औऱ सालाना रुप से कर सकते हैं।

प्रीमियम की राशि कम या फिर ज्यादा करने का ऑप्शन

ऐसा नहीं है कि आपको इस पॉलिसी के लिए 3600 रुपये महीने का प्रीमियम ही देना है। आप अगर प्रत्येक माह इतनी राशि का निवेश नहीं कर सकते हैं तो इससे कम प्रीमियम का प्लान भी ले सकते हैं। वहीं अगर आप चांहें को अधिक का प्रीमियम भी खरीद सकते हैं। आपके प्रीमियम के हिसाब से पॉलिससी के मैच्योर होने पर इसका लाभ उठा सकते हैं। अगर आप 22 सालों तक 3600 रुपये मासिक प्रीमियम जमा करते हैं तो 25 साल के बाद 26 लाख रुपये मिलते हैं।

मैच्योरिटी बेनिफिट्स

इस पॉलिसी के मैच्योर होने पर सम अश्योर्ड के साथ-साथ सिंपल रिविजनरी बोनस का लाभ मिलेगा इसके साथ एडिशनल बोनस का भी लाभ मिलता है। इसके अलावा पॉलिसी को खरीदने के तीन साल के बाद इस पर लोन का भी लाभ मिलता है। प्रीमियम जमा करने पर 80 सी के तहत डिडिक्शन का लाभ मिलता है औऱ सेक्शन 10 डी के तहत टेक्स फ्री होती है। इस पॉलिसी की सम अश्योर्ड लिमिट कम से कम 1 लाख रुपये तक होती है। इसकी अधिकतम सीमा नहीं है।

मौत होने पर मिलता है लाभ

अगर इस पॉलिसी को लेने के बाद पिता की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को इस पॉलिसी का भुगतान करने की जरुरत नहीं पड़ती है ऐसे में प्रीमियम माफ कर दिया जाता है और ये पॉलिसी फ्री में चलती रहती है। मौच्योरिटी होने पर पूरी राशि नॉमिनी को दे दी जाती है। इसके साथ ही बेटी को पॉलिसी के बचे सालों के समय हर साल सम अश्योर्ड का 10 प्रतिशत मिलता है। अगर एक्सीडेंट केचलते लाभार्थी की मौत होती है तो परिवार को 10 लाख रुपये और अगर नेचुरल डेथ है तो 5 लाख रुपये मिलते हैं।

जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट

EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत

सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत