LIC Jeevan Policy: भारत की सबसे बड़ी गवर्मेंट बीमा कंपनी अपने उपभोग्ताओं के लिए शानदार स्कीम ऑफर करती है। इसमें एलऐईसी को काफी सेफ माना जाता है। इसलिए लोग इस स्कीम में काफी बड़े पैमाने में निवेश करते हैं। एलआईसी की कई किस्ते काफी पॉपुलर हैं। जिसमें लोग इनवेस्ट कर काफी अच्छा रिटर्न हासिल करते हैं। यह बीमा पॉलिसी कंपनी बच्चों से लेकर वरिष्ठ तक सभी के लिए योजानाएं चलाती हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए इनवेस्ट करने के लिए नई योजना का प्लान बना रहे हैं तो एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी में इनवेस्ट कर सकते हैं।
बच्चों के ध्यान में रखकर बनाया गया:LIC Jeevan Policy
आपको बता दें कि LIC की ये योजना पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, नॉन लिंक्ड, लाइफ एश्योरेंस सेविंग प्लान है। इस बीमा पॉलसी को बच्चों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। एलआईसी की इस पॉलिसी में इनवेस्टमेंट करने के लिए कंपनी की सिक्योरिटी और सेविंग सुविधांएं दोनों दी जाती हैं। माता-पिता बच्चों के भविष्य में पड़ने वाली जरुरतों को ध्यान में रखकर इस पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।
निवेश की समायावधि:LIC Jeevan Policy
LIC जीवन तरुण पॉलिसी लेने के लिए बच्चों की आयु कम से कम 90 दिन यानि 7 साल 6 माह की होनी चाहिए। ये पॉलिसी प्लान 12 साल से अधिक की आयु के बच्चों के लिए ले सकते हैं। तो यदि आप 12 साल से कम आयु के बच्चें के लिए इनवेस्टमेंट करते हैं। तो जीवन तरुण स्कीम निवेश में गारंटी हासिल कर सकते हैं। इस स्कीम में आप सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आदि के अनुसार, प्रीमियम के भुगतान का विकल्प मिलता है।
यह है प्लेक्सिबल प्लान:
बच्चे के 25 साल के होने पर इस पॉलिसी पर लाभ मिलते हैं। बच्चे की आयु 20 साल होने तक आपको प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यह एक प्लेक्सिबल प्लान है। मेच्योरिटी के समय इस योजना पर आपको डबल बोनस मिलते हैं। आप इसमें 75 हजार रुपये तक की पॉलिसी ले सकते हैं। जबकि इस स्कीम में कोई भी अधिकतम लिमिट नही होती है।
इस तरह मिलते हैं लाखों:
इसमें आप 12 साल के बच्चे के पॉलिसी खरीदते हैं। तो कम से कम 5 लाख रुपये के सुनिश्चित राशि के साथ पॉलिसी का टर्म 13 साल का हो जाता है। जीवन तरुण बीमा पॉलिसी के द्वारा अगर बच्चे के लिए रोज 158 रुपये सेव करते हैं तो आपका साल के हिसाब से 57,158 रुपये होगा इसकी प्रकार 8 साल के निवेश पर इसका काफी पैसा जमा कर सकते हैं।
जबकि दूसरे साल से आपको प्रमयम के रुप में 55,928 रुपये जमा करने हैंइस प्रकार 8 साल में टोटल 4,48,654 रुपये प्रीमियम के रुप में जमा हो जाएगा। अगर बच्चे की आयु 25 साल की हो जाएगी। तो रिटर्न के तौर पर 7,47,000 रुपये मिलेंगे।
25 साल में पॉलिसी होगी मैच्योर:
अगर कोई व्यक्ति अपने 90 दिनों से एक साल से कम उम्र के लिए प्रत्येक महीने करीब 2,800 रुपये का इनवेस्मेंट करना होगा। तो मैच्योरिटी तक बच्चे के नाम पर 15.66 लाख रुपये जमा हो जाएगे। यह पॉलिसी 25 साल में तैयार हो जाती है। वहीं आपको प्रत्येक माह 2,800 रुपये तक का इनवेस्टमेंट 20 वर्ष करना होगा।
जरुर पढ़े:- Facebook को लगा बड़ा झटका, Meta के शेयर में दिखी भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह
दिवाली में SBI ने अपने ग्राहको को दिया बड़ा तोहफा! जमा पैसों पर मिलेगा इतना लाभ,जानें पूरी डिटेल
त्योहार में अपनी बेटी के लिए केवल 416 रुपये, 21 साल के होने पर खाते में होगें 65 लाख
इस मामले में भारत से पीछे US-China, आनंद महिंद्रा ने कहा- लीडर्स नए रास्ते बनाते हैं