New Jeevan Shanti Plan: आप सभी को रिटायरमेंट की काफी चिंता सताती है। कि आगे कमाई करने का जरिया क्या होगा। सभी चाहते हैं कि आने वाले समय में भी इतनी इनकम तो आराम से होने लगे कि हर रोज का खर्च पूरा होता रहे। इस समय कहीं नौकरी करने जा रहे हैं और आने वाले समय को बेहतर बनाने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए काफी कीमती साबित हो सकती है।
भविष्य को सुधारने के लिए अब देश भर में कई सारी स्कीम चलाई जा रही हैं, जो कि इन दिनों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, जिसका आप आराम से लाभ उठ सकते हैं। देश की नंबर वन स्कीम में शामिल एलआईसी की स्कीम लोगों के दिलों पर राज कर रही है, जिसमें जुड़ने के लिए आपको छोटा सा निवेश करना होगा। एलआईसी की न्यू जीवन शांति योजना लोगों को मालामाल बना रही है। इस पॉलिसी से जुड़कर पॉलीसी धारक काफी लाभ कमा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिसीधारकों को 1,000 रुपये के निवेश पर 3 से 9.75 रुपये तक इंसेंटिव का बेनिफिट्स दिया जाएगा।
जानिए क्या है New Jeevan Shanti Plan
शानदार संस्थाओं में शामिल LIC की यह स्कीम लोगों का कमाई करने का सबसे बहतरीन जरिया बन चुकी है, जिसमें निवेशकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। यह एक एन्युटी प्लान है। इसका मतलब पॉलिसी लेते समय आपकी पेंशन की धनराशि फिक्स्ड होगी। इसमें आपको हर महीने पेंशन का लाभ मिलेगा।
इस प्लान के लिए बेहतरीन दो ऑप्शन
LIC की New Jeevan Shanti Plan एक सिंगल प्रीमियम प्लान में से एक है जिससे जुड़ने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। अगर अचानक से पॉलिसी धारक की मौत होती है तो सारा जमा नॉमिनी को दिया जाएगा।
वहीं प़ॉलिसी को परचेज करने का न्यूनतम प्राइस 1.5 लाख रुपये है। आपको न्यूनतम वार्षिकी 12,000 रुपये होगी। सिंगल लाइफ के लिए आस्थगित वार्षिकी 10 लाख रुपये के लिए पॉलिसी खरीदने पर इनकम 11,192 रुपये महीने की पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे