LIC Jeevan Anand Policy: आज के समय हर कोई बेहतर निवेश करने की सोचता है तो इसके लिए लोग अलग-अलग निवेश स्कीम की तलाश करते हैं। लेकिन हम आपको देश की सबसे भरोसेमंद पॉलिसी कंपनी की स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे बेहतर बना सकता हैं। जिसके बाद भविष्य में कोई दिक्कत न आए। लेकिन इसके लिए पहली शुरुआत करनी होगी। अगर आप अपना और अपने परिवार को एक सुंदर भविष्य देना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके काम आ सकती है।

आपको बता दें कि इन दिनों देश में कई सारी स्कीम चल रही हैं, जो कि लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। आप इन स्कीम से जुड़कर ढेरसारा पैसा कम सकते हैं। लेकिन इसके लिए इनमें निवेश करना होगा। बता दें कि देश की बड़ी कंपनियों में लिस्टेड कंपनी LIC की कई सारी स्कीम मार्केट में अपना अस्तिव बनाएं हुए हैं। ये स्कीम एक मिडिल क्लास के परिवार को काफी सारा लाभ कमा के दे रही हैं। LIC का इस स्कीम का नाम जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) है, इसमें निवेश करने पर निवेशक को 24 लाख रुपये तक की मोटी राशि मिलती है।

45 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख का फायदा

LIC की Jeevan Anand Policy लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। लोग इसका आराम से लाभ उठा रहे हैं। LIC की इस पॉलिसी से आराम से 25 लाख रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं। इसमें आपको 35 साल तक निवेश करने की जरुरत होगी।

LIC की इस पॉलिसी में 5 लाख तक का सम एश्योर्ड दिया जाएगा। ऐसे में आपको प्रत्येक माह सिर्फ 1,358 रुपये का निवेश करना होगा। सालाना आधआर पर आपको 16,300 रुपये जमा करने की आवश्यकता होगी। ऐसे में प्रत्येक रोज आपको 45 रुपये का निवेश करना होगा।

पॉलिसी के लिए जरुरी दस्तावेज

मोबाइल नंबर
पैन कार्ड
आधार कार्ड
बैंक अकाउंट

जानकारी की मानें तो इस पॉलिसी में आपको डेथ बेनिफिट और राइडर बेनिफिट का लाभ भी दिया जाता है। अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मैच्योरिटी से पहले मौत हो जाती है तो इस स्थिति में पॉलिसीधारक के नॉमिनी को 125 फीसदी तक का डेथ बेनिफिट मिलता है। इस स्कीम में आपको न्युनतम 1 लाख रुपये का सम ए्योर्ड मिलता है।

जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ

Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका

Aadhaar card: अगर मोबाइल नंबर से है लिंक आधार कार्ड, दस्तावेज की नहीं होगी जरुरत, जानिएं पूरी जानकारी