Term Insurance: हर कोई चाहता है कि जब तक वो कमाई करें तो कुछ ऐसी बचत करता है तो आने वाले समय में उसे या उसके परिवार को कोई वित्तीय परेशानी न हो। दूसरी इश्योरेंस पॉलिसीयों की तरह ही Term Plan या Term Insurance काफी पॉपुलर है। दरअसल यह प्लान किसी भी स्थिती में आपे परिवार को फाइनेंशियली रुप से सिक्योपर करता है। आज के समय बीमा सबसे बड़ी जरुरत हो गया है। कोरोना काल में इसकी इम्पोर्टेंट सभी समझ सकते हैं।

टर्म प्लान में हैं ये खास टिप्स: Term Insurance

टर्म इंश्योरेंस की बात करें तो यह आपके परिवार के साथ किसी भी अनोहनी या फिर आपके साथ किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सहायक हो जाता है। इस प्लान को लेते समय खरीददार के दिमाहृग में कई प्रकार के सावालउपजते हैं। कितने का प्लान लिया जाए, और कितने समय का प्लान लिया जाए याफिर किस तरह का प्लान लिया जाए। तो आज हम आपको इसके लिए कुछा खास तरह की टिप्स बता रहे हैं। जो कि आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

टर्म प्लान कितने का लेना चाहिए:

अगर आप टर्म प्लान ले रहे हैं। तो फिर हेल्थ बीमा हो लाइफ इश्योरेंस बीमा हो इन्हे लेते समय की जाने वाली कुछ मामूली गलतियों पर बिचार करना चाहिए इसके लिए एनालिस्ट भी खरीददार को कम से कम 8 से 10 गुना का बीमा कवर लेने की सलाह देते हैं इसका अर्थ हैं कि जरुरत के हिसाब से बीमा कवर लेना चाहिए। जब कि उपभोग्ता इस कवर को बढ़ा भी सकते हैं।

कितने समय के लि प्लान लेना है आवश्यक:

इसके बाद बात होती है कि कितने समय का प्लान लेना जरुरी होता है तो कभी भी छोटी अवधि के लिए प्लान न लें। खास तौर पर आप टर्म पालन के लिए 5 से 40 साल के समय का प्लान ले सकते हैं। लेकिन जरुरत के हिसाब से शार्ट पॉलिसी ले सकते हैं। लेकिन ये ठीक नही है। इसको लेकर विशेषज्ञ करते हैं कि टर्म प्लान खरीदते समय छोड़े समय का बीमा लेना चाहिए। यह इसलिए है कि क्यों कि ऐसे प्लान को खरीदते समय आपको फिलहाल के लिए कम प्रीमियम का बीमा चुनना पड़े लेकिन कम समय की पॉलिसी का समय खत्म होने के बाद आने वाला प्लान खरीदने के लिए इस पर काफी भार आ जाता है।

दूसरे बीमा के मुकाबले कम प्रीमियम:

बता दें कि दूसरी लाइफ इश्योरेंस पॉलिसी की तुलना में टर्म इश्योरेंस प्लान कम प्रीमियम पर मिलता है। इसका मतलब खर्च उठाना काफी कठिन हो जाता है। डेथ बेनिफिट के लिहाज से इश्योरेंस प्लान काफी अच्छा माना जाता है। खास तौर पर देखा जाता है कि टर्म प्लान लेते समय अक्सर लोग प्रीमियम को मानक बनाकर इसका चयन करते हैं। वह सोचते हैं कि कम प्रीमियम वाला टर्म प्लान खरीदना काफी बेहतर होगा। यदि उनका यह सोचना ठीक नही है तो टर्म प्लान खासतौर पर केवल प्रीमियम को मानक ना बनाएं। इसका आप अपनी जरुरत के हिसाब से चुनें।

नॉमिनी का होना है जरुरी:

इश्योरेंस लेते समय इसके बारे में अच्छे से सोच विचार कर लें कि आपके बाद इस बीमा की रकम का मालिक कौन होगा इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोग खासतौर पर टर्म इश्योरेंस को परिवार की फाइनेंशियल सेफ्टी को ध्यान में रखकर ही लेते हैं। ऐसे में यह तय करना जरुरी हो जाता है कि इसका नॉमिनी कौन होगा।

जरुर पढ़े:- जानिए दुनिया के 7 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट, जिसमें एक हैं भारतीय!

सोने के दाम में हो सकती है भारी गिरावट, जानिए कितना गिर सकता है भाव!

1 नवंबर से होने वाले इन 5 बदलाव से आम लोगों की जेब पर पड़ेगा भारी बोझ, जानें इसका क्या होगा प्रभाव