Wedding Insurance Companies In India: 2020 में देश और दुनिया में कोरोना महामारी के बाद से मैरिज इंश्योरेंस (Wedding Insurance) का चलन काफी बढ़ गया है। भारत में शादी करने के तरीकों में काफी बदलाव आ गया है। ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपनी शादी को कैसिंल किया या फिर उसकी डेट में बदलाव किया गया। जिसका प्रभाव सीधा वर और वधू दोनों ही पार्टियों को झेलना पड़ा है, और दोनों का काफी नुकसान हो सकता है। अब इस प्रकार के नुकसान से बचने के लिए बीमा कंपनियों ने शादी का बीमा यानि कि Wedding Insurance की सहुलियत शुरु की गई है। हम इस खबर में मैरिज इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

शादी में लगता है काफी खर्च: Wedding Insurance Companies In India

आपको बता दें कि वर और वधू के लोग शादियों में काफी खर्च करते हैं। कुछ लोग दिखावे के चलते अपने जीवन की पूरी जमा पूंजी तक लगाने के पीछे नहीं हटते हैं। देश में शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, देश में फरवरी 2023 तक शादियों पर करीब 3.75 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। शादी से पहले शादी के कैसिंल होने पर लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसे में लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए बीमा कंपनियों ने शादी का बीमा देना शुरु कर दिया है। इसमें शादी में हुए नुकसान जैसे की शादी में हुए नुकसान जैसे शादी कैंसिल होने की स्थिति में, शादी के सामान चोरी होने पर, किसी प्रकार की दुर्धटना होने पर बीमा कंपनियां पॉलिसीधारक के नुकसान की भरपाई करती हैं।

जानिए क्या है वेडिंग इंश्योरेंस:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर साल भारत में 1 से 1.5 करोड लोग शादी करते हैं इसके साथ ही इन शादियों पर देश में प्रत्येक वर्ष 3 से 4 लाख करोड़ रुपये का खर्च आता है। वर और वधू के लोग दिल खोलकर शादियों में खर्च करते हैं। कुछ माह पहले ही बैंड बाजे, शादी का वेन्यू, शॉपिंग आदि सभी तैयारियां शुरु हो जाती हैं। ऐसे में अगर कोई शादी कैंसिल हो जाए तो लोगों को लाखों और करोड़ों रुपये का नुकसान आ जाता है। इस प्रकार की परेशानी और अपातकालीन स्थिति में वेडिंग इंश्योरेंस लेना काफी फायदेमंद है।

इस प्रकार देना होगा प्रीमियम:

Wedding Insurance पॉलिसी खरीदने वालों को कुल वेडिंग बजट के आधार पर प्रीमियम देना होता है। इस बारे में फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी देश में Wedding Insurance का चलन काफी नही है, लेकिन आने वाले वक्त में यह काफी पॉपुलर हो जाएगा। Wedding Insurance में पॉलिसी लेने वालों को कुल वेंडिंग के बजट का 1 से 1.5 फीसदी पैसा देना पडता है। अगर आपकी शादी 20 लाख रुपये की है तो आपका इंश्योरेंस प्रीमियम की राशि 30 लाख होगी। इसके बाद किसी भी तरह के नुकसान में इंश्योरेंस कंपनी उत्तरदायी होगी, और सारी रकम का भुगतान करेगी।

जरुर पढ़ें:- नई इनकम टैक्स व्यवस्था में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव! बेहतर बनाने के लिए सरकार की पहल, जानिए पूरी डिटेल

सीनियर सिटीजन की लगी लॉटरी! ये बैंक FD पर दे रहा है सबसे अधिक ब्याज, जानें कितना मिल रहा है रिटर्न

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी! सरकार देने जा रही है 18 महीने का बकाया DA