Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi: अगर आप एक बेटी के पिता हैं और अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसके लिए आप अपनी बेटी को इस दीवाली में कुछ उपहार के तौर पर दें सकते हैं जिससे की भविष्य में उसके लिए पैसों की समस्या न हो। इसके लिए हम आपको बता दें कि आप सरकार की इस शानदार स्कीम में निवेश करना शुरु कर सकते हैं। इसमें लगातर निवेश करने के बाद आपकी बेटी 21 साल में लाखपति बन जाएगी। इस स्कीम में आपको बस हर रोज 416 रुपये की सेविंग करनी है। ये एक साधारण सी सेविंग आपकी बेटी के लिए भविष्य में 65 लाख रुपये की मोटी रकम तैयार हो जाएगी।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है:Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi
आपको बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Yojana एक लंबे वक्त की स्कीम है। जिसमें निवेश कर आप अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित रख सकते हैं और बेफिकर हो सकते हैं। इसके लिए आपको तय करना होगा कि आपकी बेटी के 21 साल पूरे होने पर उसको कितनी रकम की जरुरत होगी। इस आधार पर आप इस स्कीम में निवेश करना शुरु कर सकते हैं।
बेटी के लिए सरकार की शानदार स्कीम:Sukanya Samriddhi Yojana In Hindi
सरकार की इस स्कीम का उद्देश्य बेटी के भविष्य को सुधारना है। बता दें कि सरकार की इस स्कीम में बेटी के 10 साल के होने के बाद इसमें खाता खुलवा सकते हैं। जिसमें कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये साल के हिसाब से जमा कर सकते हैं। ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब आपकी बेटी 21 साल की हो जाएगी। जबकि इस स्कीम में आपका इनवेस्मेंट तब तक लॉक हो जाएगा जबतक आपकी बेटी 18 साल की नही हो जाती। 18 साल के होने के बाद वह इस स्कीम में जमा पैसो की 50 फीसदी रकम निकाल सकती है। जिसका उपयोग ग्रेजुएशन या फिर आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है। इसके बाद यह पैसा तभी निकाला जा सकता है जब बेटी 21 साल की हो जाएगी।
15 साल तक जमा होते हैं पैसे:
इस स्कीम की खास बात यह है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नही करने होते हैं। खाता खोलने से लेकर 15 साल तक पैसे जमा किए जा सकते हैं। जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा। फिलहाल इस पर सरकार के द्वारा 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है। ये स्कीम घर में दो बेटियां के लिए खोला जा सकता है। अगर कोई जुड़वा है तक 3 बेटियों के लिए भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
निवेश कैसे करें:
बता दें कि सबसे पहले ये फिक्स करना है कि आपको अपनी बेटी के लिए जब वो 21 साल की होगी तब कितनी राशि चाहिए। इस स्कीम में आप जितनी जल्दी शुरुआत करेगें आपको उतनी अधिक राशि मैच्योरिटी या फिर बेटी के 21 साल के होने पर मिलेगी निवेश का मंत्र है सही समय का चुनना।
निवेश कब शुरु करें:
जब आपकी बेटी की आयु 10 साल की होती है और अपने निवेश को आज से शुरु किया हो तो आप केवल 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे। अगर आपकी बेटी अपनी बेटी के लिए 5 साल की है तो 16 साल के निवेश कर पाएंगे। जिससे मेच्योरिटी राशि में इजाफा हो जाएगा। अगर आपकी बेटी 2022 में 1 साल की है और आपने इनवेस्टमेंट शुरु कर दिया है तो 2043 में मैच्योर हो जाएगी, और आपको इस स्कीम का अधिकतम लाभ मिल सकता है।
416 रुपये से ऐसे बनेंगे 65 लाख रुपये
- यहां पर हम ये मानकर चल रहे हैं कि आपने 2022 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र है 1 साल.
- अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये
- 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में हुए 15,00,00 रुपये
- आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 2,250,000 रुपये
- 7.6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 4,250,000 रुपये
- 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये।
- ये है वो कैलकुलेशन जो आपको ध्यान में रखना है। केवल 416 रुपये रोजाना बचाकर आप अपनी बेटी की भविष्य सुधार सकते हैं। हर निवेश का एक ही मूल मंत्र होता है, जल्दी शुरुआत करना। इस स्कीम में भी आप जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा
जरुर पढ़े:- सिर्फ 5000 रुपये में लीजिए Post Office की फ्रेंचाइजी, 8वीं पास भी ऐसे कर सकते हैं अप्लाई, होगी खूब कमाई
इस मामले में भारत से पीछे US-China, आनंद महिंद्रा ने कहा- लीडर्स नए रास्ते बनाते हैं
कर्मचारियों के बीमार होने पर 2 साल तक मिलेग वेतन, इस देश में मिलती हैं बेहतरीन सुविधाएं!