PPF Investment scheme: मौजूदा समय में हर कोई निवेश को लेकर सतर्क हो गया है क्यों कि आकस्मिक संकट में निवेश की गई राशि ही घर और परिवार के काम आती है। ऐसे में आजकल निवेश करने के लिए कई सारी स्कीम मार्केट में हैं। अगर आप किसी खास स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) को लेकर आए हैं जो कि अच्छा रिटर्न देने के साथ लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी है।
अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी सेविंग को लेकर काफी कुछ गलतिय़ा कर देते हैं इसलिए सेविंग करने से पहले किसी स्कीम के बारे में अच्छे से जानकारी तकर लें। बता दें कि पीपीएफ की इस खास स्कीम में सार्वजनिक रुप से मोटी कमाई के साथ अच्छा रिटर्न देती है। इसके साथ इस स्कीम में कुछ शर्तों को भी रखा गया है। तो इन शर्तों के बारे में जानते हैं।
PPF Investment scheme है खास
यह एक ऐसी सरकारी स्कीम है जो कि निवेश के लिए खास है। इस ppf स्कीम में निवेश करने के लिए पास की पोस्ट ऑफिस या फिर किसी बैंक में जाकर खाता ओपन करा सकते हैं। इस स्कीम में कम से कम 500 रुपये औऱ अधिकमत 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। इसमें जमा किए गए सारे पैसे का ब्याज सालाना मिलता है। इस समय इस स्कीम में 7.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है।
PPF Investment स्कीम में बनता है 2 करोड़ 26 लाख रुपये का फंड
आपको बता दें कि लोग करोड़पित बनने के लिए इस स्कीम में पैसा निवेश कर रहे हें। इस स्कीम में निवेश की गई राशि से आपको 2 करोड़ 26 लाख का फंड तैयार हो सकता है। जिसमें आप 25 साल की आयु में खाता खोलना होगा।
15 साल तक करें निवेश
अगर आप इस स्कीम में 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपके खाते में मैच्योरिटी के समय तक 40,68,209 रुपये जमा हो जाएंगे। बता दें कि इस स्कीम को आप आगे भी बढ़ा सकते हैं। जब आपके खाते के 20 साल पूरे हो जाएंगे तो खाते में कुल राशि 66,58,288 रुपये होगी। इस प्रकार अगर आपका खाता 35 साल तक चलता है तो आपको करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपये की मैच्योरिटी रकम मिलेगी। जिसके बाद आप करोड़पित बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- मुफ्त राशन पाने वालों के खिले चेहरें, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
गजब! सोना हुआ सस्ता, फटाफट 5,359 रुपये में खरीदें गोल्ड
लोगों पर सरकार हुई मेहरबान, शादी करने पर मिल रहे 2.5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ