Post Office Small Saving Scheme: Post Office में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता है क्यों कि यह सरकार के अंडर में आती है। इसमें टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) के साथ लोन वाली स्कीम भी काफी सुरक्षित मिलती है। सुरक्षित निवेश के साथ आप इसमें अच्छा खासा लाभ भी कमा सकते हैं। और लाभ कामने के लिए आप इस स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश कर सकते हैं। अगर आप प्रत्येक माह निवेश कर अच्छा खासा लाभ कमाने का सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) काफी सही स्कीम हो सकती है।
पोस्ट ऑफिस की रडी स्कीम (Post Office RD Scheme) एक पॉपुलर स्कीम में से एक है। इसमें आप केवल 100 रुपये से निवेश कर इस स्कीम को शुरु कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत सरकार 5.80 फीसदी का ब्याज दे रही है। जो कि अप्रैल 2020 से लागू है। पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के तहत कोई भी नागरिक 1 साल या फिर 2 साल या फिर 5 साल के लिए पैसा जमा कर सकता है। इसके तहत कई खाते ओपन किए जा सकते हैं।
कैसे होता है ब्याज का कैल्कुलेशन: Post Office Small Saving Scheme
आपको बता दें कि Post Office RD Scheme में प्रत्येक माह ब्याज मिलता है और यह ब्याज 3 माह के बाद कंपाउंड रेट के साथ आपके खाते में जमा हो जाता है। इस स्कीम के तहत अगर आप पैसा जमा करना चाहते हैं तो किसी भी पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा कर सकते हैं।
हर महीनें होगा 10 हजार रुपये का निवेश:
Post Office RD Scheme के तहत अगर कोई भी नागरिक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करता है और यह निवेश 10 साल तक होता है तो उसे टोटल 16 लाख से अधिक की रमक मिलेगी। इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि यदि आप प्रत्येक माह 10 हजार रुपये जमा करते हैं तो एक साल में 1,20,000 रुपये जमा हो जाएंगे। इस प्रकार 10 साल में आपके पास 12 लाख के आसपास की राशि जमा हो जाएगी। वहीं इंटरेस्ट रेट के तौर पर रिटर्म 4,26,000 से ज्यादा रकम मिलेगा। इसका मतलब 10 साल तक इस स्कीम में इनवेस्ट करने वाले को 16 लाख रुपये से ज्यादा की राशि मिलेगी।
जरुर पढ़ें:- इनकम की टेंशन होगी खत्म! इस स्कीम में एक बार इतने रुपये के निवेश करने पर मिलेगी 52,000 रुपये की पेंशन
किसानों के लिए जरुरी खबर! ये काम न करने पर नही आएगा 13 वीं किस्त का पैसा, जानें पूरी डिटेल
IRDAI ने कारों के लिए 3 साल और बाइक के लिए 5 साल की बीमा पॉलिसी का रखा प्रपोजल