PMKSN News: केंद्र सरकार किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्कीम चला रही है, जिसका लाभ काफी लोगों को बड़े स्तर पर हो रहा है। इस बीच में सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निघि स्कीम गरीबों के लिए जनकल्याणकारी साबित हो रही है, जिसका लाभ काफी संख्या में लोगों को मिल रहा है।

इस बीच में अगर आपके भी नाम इस स्कीम को रजिस्टर्ड है तो फिर आपकी किस्मत चमकने जा रही है। सरकार जल्द ही अब इस स्कीम की अगली यानि 13वीं किस्त खाते में भेजने जा रही है, जिससे करीब 12 करोड से ज्यादा किसानों का इतंजार खत्म होगा।

अब तक किसानों को इस स्कीम केतहत 12 किस्तों का लाभ मिला है,इसके बाद अगली किस्त का इंतजार है। सरकार ने ऑफिशियल तौर पर तो किस्त की राशि भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया कीखबरों में दावा किया जा रहा है।

सालाना भेजे जाते हैं इतने हजार रुपये

मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सालाना 2 हजार रुपेय की तीन किस्तें ट्रांसफर करती है। इन तीन किस्तों के रुप में सरकार हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये की राशि देती है। सरकार ने किसानों को आर्थिक रुप से मदद देने के लिए इस स्कीम का संचालन किया है, जो कि वरदान साबित हो रही है।

अब तक इस स्कीम की 12 किस्तों का लाभ मिल चुका है। दूसरी तरफ कई किसान किस्तों की राशि को बढ़ाने का मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से काफी मंजूरी नहीं मिल सकी है। अगली किस्त का लाभ लेने के लिए आपको कुछ जरुरी काम कराने नहीं, जिसके बाद पैसा न अटके।

जल्द ही करा लें ये काम

अगर आप अगली किस्त 13वीं का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले कुछजरुरी काम करने होंगे, जिससे आपका पैसा अटक न सकें। योजना से रजिस्टर्ड किसानों को सबसे पहले केवाइसी करना आवश्क है अगर आपकी केवाइसी नहीं हुई है, तो आपको पीएम किसान की किस्त का लाभ नहीं मिल सकेगा।

OTP बेस्ड KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है बायाोमैट्रिक बेस्ड E-KYC के लिए पास के CSC सेंटर्स में आप जाकर आराम से संपर्क कर सकते हैं। आपने अगर यह काम नहीं कराया तो पैसा अटक जाएगा।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं