Pm Kisan Yojana: देश की सरकार किसानों को इन दिनों नए-नए प्लान का ऐलान कर रही है, जिससे हर किसी के चेहरे पर चमक दिख रही है। अगर आप लघु-सीमांत किसान हैं तो इस खबर को अच्छी तरह से पढ़ें। दरअसल सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़ें लोगों के लिए एक हैरान करने वाली घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि इस योजना के तहत अपात्र किसानों को काफी बड़ा झटका लगा है, जिस कारण से सभी के चेहरे उतरे हुए हैं। बता दें कि जो भी किसान अपात्र की श्रेणी में आते हैं उनको 12वीं किस्त का पूरा पैसा लौटाना होगा। इसके लिए कुछ शर्तों को भी रखा गया है। अगर आप भी इस दायरे में आते हैं तो ये लाभार्थी य़ा तो करदाता हैं या फिर दूसरे कारण से उनको अपात्र की श्रेणी में रखा गया है।
यहां से लौटाए किस्त का पैसा (Pm Kisan Yojana)
सरकार के इस निर्णय के बाद लाखों किसानों का दिल टूट गया है। क्यों कि आने वाली 13वीं किस्ता का पैसा किसानों को नहीं दिया जाएगा। खबरों के मुताबिक दूसरे बदलावों के कारण सरकार के द्वारा दी गई 12वीं किस्त का पैसा किसानों को लौटाना होगा। यह उन लोगों के लिए जिनकों सरकार ने आपात्र की श्रेणी में रखा है। जो भी अपात्र हैं वह नीचे दिए गए खाता नंबर पर वापस कर सकते हैं।
यहां से पैसा करें वापस
अकाउंट नंबर : 40903138323
आईएफएससी : SBIN0006379
अकाउंट नंबर : 4090314046
आईएफएससी : SBIN0006379
यहां करना होगा UTR:
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े अपात्रों को करारा झटका लगा है। लोगों को रिफंट के बाद UTR भी जमा करने की जरुरत होगी। इसके बाद बताया गया है कि आपको अपने कृषि सहायक या जिला कृषि अधिकारी को कॉपी वापस जमा करानी होगी। जानकारी के लिए बता दें के मोदी सरकार इस स्कीम से जुड़े लोगों के खाते में अभी तक 12वीें किस्ते दी जा चुकी हैं।
जरुर पढ़ें:- Jio का सबसे सस्ता प्लान, 400 रुपये में मिलेगी 84 दिन की वैलिडटी, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime
कंपकापाती ठंड में कर्मचारियों की लगी लॉटरी, सरकार इतनी बढ़ाकर भेजेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल
LIC की धमाकेदार स्कीम में 71 रुपये के निवेश कर पाएं 48 लाख रुपये, जानिए कौन है प्लान