PENSION scheme: लोगों की सहायता के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से अब कई सारी ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं जो को लोगो के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं। इसी में मोदी सरकार फिर से एक ऐसी स्कीम लेकर आई है जिसके बारे में जानकर दंग रह जाएंगे। इस स्कीम का नाम PM Kisan Maandhan Yojana है, इस स्कीम के तहत लोगों को 3 हजार रुपये हर महीने प्राप्त होते हैं।
इससे जुड़ने के लिए तमाम शर्तों को रखा गया है,जिनका पालन करना काफी जरुरी है। इससे जुड़ने के लिए आपको उम्र और निवेश का ख्याल रखना है। प्रीमियम भरने के बाद ही आपको पेंशन का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा।
जानें PENSION scheme की कुछ जरुरी शर्ते
मोदी सरकार के द्वारा शुरु की गई पीएम किसान मनधन योजना से जुड़ने के लिए कुछ जरुरी शर्तों को रखा गया है। इसमें सबसे पहले आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योनजा से जुड़ा होना आवश्यक है। अगर आप इस योडना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस स्कीम से आसानी से जुड़ सकते हैं।
इस योजना में सीमांत और छोटे किसानों को समाजिक सुरक्षा देने के लिए चलाया जा रहा है। यह एक स्वैच्क्षिक औऱ अंशदायी पेंशन स्कीम है। इस योजना में शर्तों के मुताबिक 60 साल का होने पर सभी लाभार्थी को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है।
स्कीम से जुड़ने के लिए जरुरी
बता दें कि इस स्कीम से जुडने के लिए छोटे और सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती है, तो इससे जुड़ सकते हैं। किसानों की कम से कम आयु 18 से 40 साल की होनी चाहिए। Kisan Maandhan Yojana की साइट के मुताबिक किसानों की जमीन उनके नाम और रिकॉर्ड में हो। तभी आप इस योजना में जुड़ सकते हैं। यहीं नहीं मासिक आय 15 हजार रुपये या फिर उससे कम हो।
इस आयु में मिलेगी पेंशन
किसान कि आयु 60 साल की होने पर पेंशन का लाभ शुरु होता है। इसमें 55 रुपये से लेकर 200 रुपये हर महीने का निवेशळ करना जरुर होता है। आयु के हिसाब से निवेश की सीमा तय की गई है। अगर आप 18 साल की आयु से जुड़ते हैं तो 55 रुपये महीने जमा करना होगा, और 30 साल का होने पर स्कीम में रजिस्टर्ड होना होता है। इसके बाद 110 रुपये का निवेश करना होगा। यहीं नहीं 40 साल से जुड़ने के बाद 210 रुपये का निवेश करना होगा।
जरुर पढ़ें:- नए साल से जारी होगा नया 1,000 रुपये का नोट, RBI की ओर से जारी की गई बड़ी जानकारी
कोहरे की चपेट में लोगों का सफर, करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें कैसिंल, यहां पर चेक करें लिस्ट
सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख रुपये, फटाफट करें ऐसे करें आवेदन