Rooftop Solar scheme: सर्दी का मौसम आते ही लोग सर्दी से बचने के लिए कई इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग करना शुरु कर देते हैं। जिसके बाद बिजली का बिल दोगुना हो जाता है। अगर आप बिजली के बिल से परेशान हैं और इस खर्च से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। इसके लगने के बाद आप अपने घर में आ रहे खर्च से चिंता मुक्त हो जाएंगे। आपको बता दें कि सोलर के लगने के बाद 25 साल तक घर के बिजली का बिल जीरो आएगा, और बिना किसी टेंशन के खूब खूब एसी, पंखे, टीवी आदि चला सकते हैं।

जानिए रूफटॉप सोलर (Rooftop Solar scheme) के फायदे:

आपको बता दें कि सोलर रुफटॉप के कई सारे फायदे हैं जिसमें सबसे पहला फायदा है कि इसको लगवाने के बाद बिजली का खर्च कम आएगा। क्यों कि इसे लगवाने पर सरकार से सब्सिडी मिलती है। वहीं दूसरा सोलर पैनल लग जाने से बिजली का बिल कम आता है जिससे कि एडवांस में हो रहे खर्च से परेशानी खत्म हो जाती है।

मार्च 2026 तक सब्सिडी पाने का मौका:

आपको बता दें कि सरकार ने सोलर सेल (Rooftop Solar) लगावाने के लिए सब्सिडी का ऐलान किया था। इस प्रोग्राम को 31 मार्च 2026 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। सरकार लोगों को अपनी छत में सोलर सेल (Rooftop Solar) लगवाने के लिए सब्सिडी देती है। इच्छुक उम्मीदवार नेशनल पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

सोलर पैनल लगवाने पर खर्च(Solar Rooftop Cost):

अगर आप 3 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इस पर करीब 1,26,060 रुपये का खर्च आता है, और वहीं 1 किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाने के लिए 42,020 रुपये की लागत आती है। सरकार की तरफ से रुफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है। ऐसे में आपको सोलर पैनल लगवाने के लिए सिर्फ 75,636 रुपये खर्च करने होंगे। सरकार आपको 50,424 रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी।

जानें कितनी होगी बचत:

वहीं अगर आप 25 साल की बचत का कैलकुलेशन करें तो रुफटॉप कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप 8 रुपये प्रति किलो वाट की दर से बिजली के बिल का पेमेंट करते हैं और आने वाले 25 सालों तक यह दर रहे तो बिजली के बिल से 8,28,000 रुपये की बचत होती है।

वहीं अगर आप घर की छत पर 3 किलोवॉट का रुफटॉप सोलर पैनल लगवाते हैं तो कुल लागत 75,636 रुपये होगी, और 25 साल तक के लिए बिजली का बिल जीरो आएगा। यानि कि आपकी कुल सेविंग 8.28 लाख रुपये की होगी। रुफटॉप सोलर लगवाने के लिए आप अपनी ऑफिशियल साइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- SBI की ओर से ग्राहकों के लिए बड़ा तोहफा! FD पर मिलेगा इतना ज्यादा बढ़कर ब्याज

यहां देखिए टॉप 10 अमीर किस शहर में रहते हैं, जानिए भारत किस नंबर पर..

केंद्र सराकार के लिए बड़ी खबर! 9 महीनें सबसे कम मंहगाई दर, RBI को मिली राहत