7th Pay Commission New Update: नया साल आने वाला हैं जिसके लिए चंद दिन बाकी हैं। नए साल को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। नए साल के जश्न के लिए लोग काफी तैयारियों में लगें हैं। जिसक लिए उनके चेहरे पर रौनक दिख रही है। इस बीच सरकार भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को बड़ा ऐलान करने जा रही है। जिसकी तैयारियाें तेजी ससे चल रही हैं।

अगर आपके घर में कई शख्स केंद्रीय कर्मचारी हैं तो फिर अब आपकी किस्तम चमकने वाली हैं क्यों कि सरकार जल्द ही मंहगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ बाकी का एरियर का पैसा ट्रांसफर करने जा रही हैं इससे करीब 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लाभ मिलेगा।

DA में होगी बंपर बढ़ोतरी (7th Pay Commission New Update)

मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए DA में इजाफे के लिए ऐलान करने जा रही है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार DA में करीब 4 फीसदी के इजाफे का ऐलान करने जा रही है, जो कि 42 फीसदी हो जाएगा। इस समय कर्मचारियों को 38 फीसदी DA का लाभ मिल रहा है। सरकार ने अभी ऑफिशियल रुप से यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में यह बड़ा दावा किया जा रहा है।

सरकार जल्द देगी DA arrears

केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही बाकी 18 महीने का DA arrears मिलने जा रहा है, जिसकी चर्चा काफी जोरों से चल रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार कर्मचारियों जल्द ही 18 महीने का बाकी DA डालेगी। इसको लेकर कर्मचारी के यूनियन के सदस्य इसकी मांग कर रहे थे। जिस पर मुहर लगाने की चर्चा है। बहराल सरकार कुछ दिन पहले इस रकम को देने से इंकार कर चुकी है, लेकिन 1 बार फिर से उम्मीद की किरण जगी है। ऐसा माना जा रह है कि जनवरी के पहले सप्ताह में कई बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

खाते में इतनी आएगी राशि

मोदी सरकार कर्मचारियों का बकाया DA arrears का पैसा देने जा रही हैं इसकी चर्चा काफी जोरों से हैं। फस्ट लिस्ट के कर्मचारियों का DA arrears 11,880 रुपये से 37,554 रुपये तक मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही लेवल 13 के कर्मचारियों को 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये तक DA arrears मिलने की उम्मीद है। वहीं श्रेणी -14 के कर्मचारियों को DA arrears के रुप में 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक की राशि मिलने की उम्मीद है।

जरुर पढ़ें:- WhatsApp दे रहा बंपर कमाई का मौका, जानें कैसे

BSNL य़ूजर्स के लिए बुरी खबर, आने वाले 24 घंटे में बंद हो जाएंगे BSNL सिम, कंपनी ने दिया नोटिस, जानें डिटेल

कहीं-कभी भी हो पैसों की जरुरत, तो 3 से 5 मिनट में पाएं 50 हजार रुपये का लोन, जानिए पूरी डिटेल