PPF Investment: मौजूदा समय में हर कोई निवेश को लेकर सतर्क हो गया है क्यों कि आकस्मिक संकट में निवेश की गई राशि ही घर और परिवार के काम आती है। ऐसे में आजकल निवेश करने के लिए कई सारी स्कीम मार्केट में हैं। अगर आप किसी खास स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर हम आपके लिए सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) को लेकर आए हैं जो कि अच्छा रिटर्न देने के साथ लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी है।

अक्सर देखा जाता है कि लोग अपनी सेविंग को लेकर काफी कुछ गलतिय़ा कर देते हैं इसलिए सेविंग करने से पहले किसी स्कीम के बारे में अच्छे से जानकारी तकर लें। बता दें कि पीपीएफ की इस खास स्कीम में सार्वजनिक रुप से मोटी कमाई के साथ अच्छा रिटर्न देती है। इसके साथ इस स्कीम में कुछ शर्तों को भी रखा गया है। तो इन शर्तों के बारे में जानते हैं।

PPF Investment में मिलती है टैक्स छूट

PPF में खात खोलने पर आपको आयकर विभाग की धारा 80सी के तहत टैक्स पर छूट मिलती है। वहीं PPF के तहत मिलने वाले ब्याज और रिटर्न में इनकम टैक्स के तहत टैक्सेबल नहीं होती है जिससे की आप सालाना लाखों रुपये की सेविंग कर सकते हैं।

PPF में कौन खोल सकता है खाता

PPF में सिर्फ भारतीय नागरिक ही खाता खोल सकता है। इसमें खाता खोलने के लिए व्यक्ति की आय 18 साल के ज्यादा होने चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की अधिकतम आयु सीमा को नहीं तय किया गया है। वहीं आप अपने नाम से भी पीपीएफ खाता को खोल सकते हैं। इसका अर्थ PPF में कोई इन शर्तों को पालन किए बिना खाता नहीं खोल सकता है।

PPF में ऐसे कर सकते है निवेश

PPF में खाता लोग 500 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये तक का निवेश शुरु कर सकते हैं। जिसे इसमें अभी जो आपको 7.1 फीसदी की ब्याज दर मिलती है।

जरुर पढ़ें:- Jio का सबसे सस्ता प्लान, 400 रुपये में मिलेगी 84 दिन की वैलिडटी, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime

कंपकापाती ठंड में कर्मचारियों की लगी लॉटरी, सरकार इतनी बढ़ाकर भेजेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल

LIC की धमाकेदार स्कीम में 71 रुपये के निवेश कर पाएं 48 लाख रुपये, जानिए कौन है प्लान