EPF Balance: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में पीएफ की राशि ट्रांसफर की गई है, जिसे लेकर हर किसी के चेहरे पर खुशी दिख रही है। ऐसे में सरकार की तरफ से पीएफ कर्मचारियों के पास ब्याज का पैसा भेजने के लिए मैसेज भी दिए गए हैं। कुछ कर्मचारी ऐसे भी है, जिनते पास मैसेज नहीं गया है तो आप भी इस क्लब में शामिल हैं तो फिक्र ना लें।
सरकार की तरफ से कई सुविधांए ऐसी चलाई गई हैं, मैसेज नहीं आने पर भी आप घर बैठे अपनी राशि आराम से चेक कर सकते हैं। आपको पैसे चेक करने के लिए किसी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
PF कर्मचारी के खाते में आया इतना ब्याज (EPF Balance)
किसी प्राइवेट या फिर सरकारी कंपनी में जॉब करने हुए आपका PF का पैसा कट रहा है तो फिर खाते में ब्याज की राशि डाली गई है। इस बार PF कर्मचारियों के अकाउंट में 8.1 फीसदी के हिसाब से ब्याज की राशि डाली गई है। जिसे लेकर हक कोई खुश दिख रहा है। आप सोच रहे होंगे कि किस हिसाब से से पैसा खाते में आया है।
अगर आपके PF खाते में 5 लाख रुपये जमा हैं तो 8.1 फीसदी के हिसाह से करीब 41,000 रुपये की राशि भेजी जाएगी। यहीं नहीं आपके खाते में 6 लाख रुपये जमा है तो आपके खाते में 49,000 रुपये ब्याज का पैसा दिया जाएगा। इस राशि को आप चेक कर सकते हैं।
जानें कैसे चेक करे पैसा
EPF खाता धारकों के लिए सबसे ज्यादा अधिक कठिन पैसों को चेक करना है। एक कर्मचारी होने के साथ ही आपको आपकी राशि के बारे में जानना सबसे बड़ा हक है। ईपीएफओ की ओर से कई प्रकार की जानकारियों को जानने की सुविधा दी जाती है। SMS, मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और ईपीएफओ की ऑफिशियल साइट आदि से EPF की राशि की जांच कर सकते हैं। जबकि यहां हम पर आप उमंग ऐप के द्वारा पीएफ के पैसे की जांच कर सकते हैं।
उमंग ऐप से पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले अपना UAN और OTP का इस्तेमाल करे इसके लिए आपको इस ऐप पर लॉगइन करना होगा इसके बाद ही खाते की राशि को चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही PF की पासबुक को प्राप्त कर पाएंगें।
जरुर पढ़ें:- नए साल से जारी होगा नया 1,000 रुपये का नोट, RBI की ओर से जारी की गई बड़ी जानकारी
कोहरे की चपेट में लोगों का सफर, करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें कैसिंल, यहां पर चेक करें लिस्ट
सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख रुपये, फटाफट करें ऐसे करें आवेदन