UJALA Scheme: भारत सरकार के द्वारा कई प्रकार की स्कीम चलाई जा रही हैं। इन स्कीम्स के तहत अलग-अलग वर्ग के लोोगं के लिए काम किया जा रहा है। वहीं सरकार बिजली बचाने के लिए कई तरह की स्कीम पर काम कर रही है। इसकी में एक स्कीम UJALA (Unnat Jyoti By Affordable LEDs for All) है। बता दें कि इस UJALA Scheme के तहत लोगों को कम कीमत में LED बल्ब दिए जा रहे हैं। जिससे लोगों को बिजली बचाने के में सहायता मिलती है, और बिजली का बिल भी कम आता है। मोदी सरकार की इस स्कीम के तहत अब तक करोड़ों LED Bulb लोगों को मुहैया कराए जा चुके हैं।

जानिए क्या है UJALA Scheme

UJALA Scheme मोदी सरकार के द्वारा शुरु की गई है। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना को शुरु करने का उद्देश्य आवासीय स्तर पर ऊर्जा के कुशल उपयोग को बढ़ावा देना है। बिजली के उपतकरणोंं का इस्तेमाल करने के बारे में जागरूग करना है। ज्यादा लागत को कम करने के लिए घरों में यूजर्स के लिए सरकार ने LED बल्ब पेश किए हैं।

आपको बता दें कि UJALA Scheme मिल रहे एलईडी बल्ब को कैस्कों के द्वारा दिए जा रहे हैं। ये बल्ब रिटेल स्टोर पर नहीं मिलेंगे। इस योजना को पाने के लिए www.ujala.gov.in की साइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं UJALA Scheme के तहत वो घरेलू परिवार जिनके पास मीटर वाला करनेक्शन हैं उनकों इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।

UJALA Scheme में इस कीमत में मिलेगा सामान:

UJALA Scheme के तहत मिल रहे उपकरणों को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। जैसे LED बल्ब 70 रुपये में, 220 रुपये में एलईडी ट्यूबलाइट और 1110 रुपये में पंखा आदि को खरीदा जा सकता है। इन सामान की कीमत को कम करने से लोगों में जागरूकता होगी। इस स्कीम के तहत 21 दिसंबर तक करीब 36.86 करोड़ LED बल्ब का वितरण किया जा चुका है।

अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद

1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत

नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान