7th Pay Commission: आपको घर में अगर कोई शख्स केंद्रीय कर्मचारी है तो फिर यह खबर ध्यान से पढ़ने की जरुरत हैं। मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए एक मोटा फंट देने का ऐलान करने जा रही है, जिसकी चर्चा जोरों चल रही है। माना जा रहा है कि सरकार मंहगाई भत्ते के साथ बाकी 18 महीने का DA खाते में डालने जा रही है, जिसे लेकर सभी आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार किसी भी दिन बड़े फैसलों पर मुहर लगा सकती है। इससे करीब सवा करोड़ कर्मचारी और पेंशनधारकों को लाभ होगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह फैसला 15 जनवरी तक लिया जा सकता है, लेकिन अभी ऑफिशयल तौर पर किसी भी प्रकार का ऐलान नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा 15 जनवरी तक का दावा किया जा रहा है।

जारी नहीं हुआ इतने महीने का डीए एरियर

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को अभी 18 महीने का डीए एरियर की राशि जारी नहीं की है, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी निराशन दिख रही है। डीए एरियर की इन किस्तों को रोकने का फैसला कोरोना महामारी की वजह से लिया गया था। जिससे कि आर्थिक हालत में सुधार हो सके। सरकार ने इसकी वजह कोरना को बताया है।

इसके बाद वित्त मंत्री नेने ने कहा कि वित्तीय बोझ के बढ़ने के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के 18 महीने के बाकी डीए एरियर नहीं दिया गया है। केंद्रीय कर्मचारियों के संगठन इसकी मांग काफी समय से कर रहे हैं, जिसपर अब मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। अगर ऐसा होता है तो लेवल एक के कर्मचारियों को करीब 2 लाख रुपये से अधिक का लाभ होगा।

इतना बढ़ेगा मंहगाई भत्ता

मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों औऱ पेंशनधारकों के लिए डीए बढ़ाने की सौगात देने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है। सरकार जल्द ही किसी भी दिन डीए में 4 फीसदी बढ़ाने जा रही है। इसके बाद सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी हो जाएगा। इस समय में 38 फीसदी डीए का लाभ दिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीए में इजाफा होना तय माना जा रहा है।

जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ

बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड