Kanyashree Project Scheme: इस समय सरकार औऱ केंद्र सरकार दोनों नई-नई स्कीम लेकर आ रही हैं। लोग भी इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। सरकार इन स्कीमों के साथ महीलाओं औप बच्चों के लिए भी शानदार स्कीम लेकर आती रही है। इन स्कीम के सीधा उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनाना है। आज इस लेख के माध्यम से एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें सरकार 18 साल से कम आयु की बेटियों के लिए 25 हजार रुपये मुफ्त में प्रदान कर रही है। अगर आपके घर में कोई बेटी हैं तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना को पाने के लिए सरकार के द्वारा कुछ पात्रता रखी गई जिसको जानना बेहद जरुरी है।

Kanyashree Project Scheme:

हम आपको बता दें कि यह योजना बंगाल सरकार के द्वारा शुरु की गई थी। सरकार का उद्देश्य इस योजना के माध्यम से कम आयु में हो रही बेटियों की शादियों को रोकना है। इसके साथ शिक्षा को बढ़ावा देना है।

जो भी बेटी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहती है तो उस बेटी को पश्चिम बंगाल के निवासी होना है, और आप के घर में कोई बेटी है जो कि यहां पर कन्याश्री प्रकल्प योजना (Kanyashree Project Scheme) के बारे में जानकारी लेकर आवेदन कर सकते हैं।

आपको बता दें कि कन्याश्री प्रकल्प योजना (Kanyashree Project Scheme) के तहत सेकंडरी और हायर सेकंडरी क्लास में पढ़ रही बेटियों को स्कॉलरशिप दी जाती है। इसके साथ ही Kanyashree Project Scheme से खेल औऱ वोकेशनल प्रोग्राम के लिए लड़कियों की सहायता मिलती है, और इसकी सारी राशि सीधे बेटियों के खाते में डाली जाती है।

आपको बता दें कि Kanyashree Project Scheme में अब 1,000 रुपये दिए जाते हैं। 13 से 18 साल तक की अविवाहित लड़कियों को यह राशि दी जाती है। इसके साथ बेटी को आठवी और बारवीं कक्षा की छात्रा होना चाहिए। 18 साल की लड़की को 25 हजार रुपये की राशि दी जाती है।

Kanyashree Project Scheme के लिए पात्रता:

Kanyashree Project Scheme का लाभ लेने के लिए लडकी को वेस्ट बंगाल का निवासी होना जरुरी है।
परिवार की अधिकतम आय 1,20,000 रुपये होनी चाहिए।
इसका लाभ 13 से 18 साल की लड़कियों को मिलती है।

Kanyashree Project Scheme आवेदन कैसे करें:

Kanyashree Project Scheme में आवेदन करने के लिए आप अपने स्कूल से फॉर्म को लेकर उसमें पूरी जानकारी को भरें जिसके बाद स्कूल में ही फॉर्म को सबमिट कर दें। जांच होने के बाद सारी रकम आपके खाते में आ जाएगी।

Kanyashree Project Scheme के लिए जरुरी दस्तावेज:

Kanyashree Project Scheme में आवेदन करने के लिए बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, अविवाहित हो, परिवार की सालाना आय प्रूफ के साथ, बैंक पासबुक हो जिसमें बेटी का नाम और पता और खाता नंबर होना आवश्यक है।

अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद

1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत

नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान