Central Government Scheme: केंद्र सरकार समय-समय पर देश की महिलाओं की आर्थिक औऱ सामाजिक स्थिति को बेहतर करने के लिए कई प्रकार की स्कीम लेकर आती रहती है। आज सोशल मीडिया पर एक स्कीम का विडयों तेजी से वायरल हो रहा है। इस विडियों को लेकर यह दावा किया जा रहा है। कि केंद्र की केंद्र सरकार (Government Government) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई स्कीम शुरु की है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना (PM Nari Shakti Yojana) इस योजना के तहत सरकार प्रत्येक महिला को 2.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। सरकार ने इस स्कीम को सरकार को इसलिए दे रही है जिससे कि वह आत्म निर्भर हो सकें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विडियो

बता दें कि ‘इंडियन जॉब’ नाम के चैनल पर वीडियों काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस विडियों में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को हर महीने आर्थिक रुप से सहायता कर रही है। सरकार सभी महिलाओं को 2.20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है। ऐसे मेें अगर आपको यह विडियों मिला है तो हम आपको इसकी सच्चाई बता रहे हैं।

PIB ने वीडियों की लगाई सच्चाई

इस वायरल वीडियों की सच्चाई का पता लगाने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है। अपने फैक्ट चेक में PIB ने बताया है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना (PM Nari Shakti Yojana) नाम की किसी तरह की स्कीम की शुरुआत नहीं की है। वायरल हो रहा वीडियों काफी फर्जी है और जॉब वाला किया जा रहा दावा गलत है।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं