LIC New Endowment Plan: LIC देश की सबसे सेक्योर बीमा कपंनी में से एक हैं इसलिए इस कंपनी ने अपनी टैगलाइन में दिया है कि जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी, इस टैगलाइन के साथ कंपनी कई लोगों के साथ खरी उतरी है। LIC एक से बढ़कर एक स्कीम लाती रहती है। इन स्कीम पर काफी लोगों का भरोसा है। ऐसे में एलआईसी कामगारों के और उनके परिवारों के लिए कई स्कीम लाती रहती है। लेकिन एक खास स्कीम के बारे में शायद कुछ ही लोग जानते होंगे। इस पॉलिसी की डिटेल से जान सकते हैं कि यह स्कीम कितने फायदे वाली है। बता दें कि इस स्कीम में हर रोज 71 रुपये का निवेश कर मैच्योरिटी के समय करीब 48 लाख रुपये प्राप्त कर सकते हैं।
एलआईसी सबसे सेक्योर पॉलिसी में से एक हैं। अगर आप नौकरी करते हैं और इनवेस्टमेंट का पालान बना रहे हैं साथ में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहिए तो LIC की New Endowment Plan में पैसा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में आपको खास प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं। इस स्कीम में आप रोज के 71 रुपये का निवेश कर भविष्य में 48 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।
LIC New Endowment Plan ऐसे मिलेंगे 48.75 लाख रुपये:
LIC New Endowment Plan में आप 18 साल से ही 10 लाख का अश्योड लेते हैं, जिसकी समय 35 साल है, तो आपको पहले साल 26,534 रुपये सालाना प्रीमियम देना होगा, जबकि दूसरे साल आपको 25,962 रुपये के प्रीमिटम का भुगतान करना होगा। इस प्लान के तहत आप क्वाटरली या फिर एनुअली मोड में प्रीमियम का पेमेंट कर सकते हैं। अगर आप रोज 71 रुपये बचाते हैं तो आपको मैच्योरिट होने तक 48.75 लाख रुपये की मोटी रमक मिलेगी।
LIC New Endowment Plan में लाइफ इंश्योरेंस:
अगर पॉलिसी धारक की मैच्योरिटी से पहले मौत होती है तो पॉलिसी होल्डर के उत्तराधिकारी को इंश्योरेंस की राशि और लाइफ कवर की राशि का पेमेंट किया जाएगा। आपको इस प्लान के तहत निवेश करने पर प्रीमियम के तौर पर केवल 9,09,242 रुपये का पेमेंट करना होता है। जिस कंपनी आपको मैच्योरिटी के समय पर 48,75,000 रुपये देगी।
LIC New Endowment Plan निवेश:
अगर आपने हाल ही में जॉब ज्वाइन की है तो वह इस प्लान को ले सकता है। LIC New Endowment Plan में प्लान में निवेश कर सकते हैं। इस प्लान के लिए आपकी आयु 18 साल से आयु 52 साल के बीच में होनी चाहिए। इस प्लान में शख्स अपने करियर की शुरुआत में हीं निवेश करता है तो भविष्य में अच्छी खासी राशि मिलती है, जिसका इस्तेमाल वह किसी भी काम कर सकता है।
अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद
1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत
नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान