Pan Card apply online: आज के समय हर किसी को पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है फिर चाहें कोई भी हो, दरअसल पैन कार्ड की जरुरत बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए या किसी भी सरकारी स्कीम को लेकर लाभ उठाने के लिए हो। पैन कार्ड की बात करें तो FD कराने, SIP खरीदने, इंश्योरेंस लेने औऱ शेयर मार्केट में निवेश करने के अलावा डीमेट खाता खोलकर लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा आपको प्राइवेट कंपनी में भी पैन कार्ड की जरुरत होती है। ऐसे में आपका पैन कार्ड बनवाना काफी जरुरी माना जाता है। ये आपको जरुरी डॉक्यूमेंट में से एक माना जा रहा है। अगर आप पैन कार्ड बनवाने को लेकर सोच रहे हैं तो हम यहां पर कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं। जिसकी सहायता से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पैन कार्ड बना सकते हैं। तो ऐसे में बताते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई

अगर पैन कार्ड बनावान है या फिर उसमें कनेक्शन करना है। तो ये दोनों काम ऑनलाइ आसानी के साथ करने के बाद लाभ मिलना शुरु हो जाता है।
पैन कार्ड के अप्लीकेशन के लिए ऑनलाइन PAN Card NSDL के लिंक पर https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html क्लिक करना होता है।
इसके साथ ही आप https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ पर विजिट कर सकते हैं। वहीं मांगी जा रही जानकारी को भी भरना होता है और इसके लिए अप्लीकेशन करें।

ऑनलाइनफॉर्म को भरने के बाद कागजातों को जमा करें

पैन कार्ड के अप्लीकेशन की बात करें तो आपके सामने वेबसाइट पर एक कागजात की लिस्ट मिल जाती है ये कागजात काफी जरुरी होते हैं। इसलिएं ध्यान रखें कि सारे डाक्यूमेंट को जमा करना होता है इसके अलावा अप्लीकेशन को फाइनल स्टेज तक पहुंच जाता है तो इन डॉक्यूमेंट की अटेस्टेड फोटो कॉपी NSDL या UTITSL के ऑफिस को लेकर कूरियर करना होता है। पूरे प्रोसेस की बात करें तो 10 दिन में पैन कार्ड आपके घर में भेजना होता है।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री