PMKSN: अब नया साल यानि कि 2023 शुरु हो गया है। इसको लेकर काफी लोगों के लिए नई उम्मीद की किरण लेकर आया है। इस बीच अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े हैं तो फिर अब आपकी काफी मौज है। सरकार अब जल्द ही इस स्कीम से जुड़े किसानों के खाते में 13 वीं किस्त के 2 हजार रुपये ट्रांसफर करने जा रही है।
इसके बाद करीब 12 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म होगा। यह पैसा नए साल के तोहफे के तौर पर सरकार किसानों को देगी। वैसे सरकार ने अभी 13 वींं किस्त को खाते में भेजने का ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों के मुताबिक यह बात 10 जनवरी तक हो सकती है। इससे पहले किसानों को 12 वीं किस्त का लाभ मिल चुका है।
PMKSN खाते में आ चुकी हैं इतनी किस्तें
सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 12 किस्त भेज चुकी है। इस किस्तों में किसानों को 24 हजार रुपये दिए हैं। इस स्कीम को शुरु करने का सरकार का मकसद आर्थिक सहायता प्रदान करना है। सरकार चाहती है कि किसान अपनी खेती को करने के लिए पैसे दे रही है। इसके लिए सरकार 2 हजार रुपये के रुप में 6000 रुपये का भुगतान कर रही है।
अब इस राशि को बढ़ाने के लिए लोग काफी दिनों से मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है। अब माना जा रहा है कि सरकार आम बजट में किसानों की राशि को बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। इसके अलावा किस्त की राशि लेने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं, जिनका पालन करना जरुरी है।
जल्द कराए ये काम, नहीं तो अटक जाएगा किस्त का पैसा
मोदी सरकार के द्वारा पीएम स्कीम के तहत किसानों को पैसा दिया जा रहा है। सभी पंजीकृत किसानों को 13 वीं किस्त के लिए केवाईसी को करना जरुरी है।अगर नहीं कराया तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसके लिए किसान पोर्ट पर विजिट करना हैं इसके बाद डिजिटल केवाईसी करना है।
जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ
बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड