EPFO: अगर आप नौकरी कर रहे हैं और प्रत्येक माह आपके वेतन से कुछ पैसों की सेविंग करने का प्लान बना रहे हैं को आपके पास UAN नंबर होना सबसे जरुरी है। पीएफ सबंधी सारे कामों को UAN नंबर जरुरी है। बता दें कि पीएफ का कोई काम करना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यह नंबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से लाभ मिलना शुरु हो जाता है। इसकी सहायता से आप पीएफ के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। तो वहीं दूसरी डिटेल को चेक कर सकते हैं।
UAN नंबर से केवल EPF खाता लिंक होने के साथ बैंक खाता भी लिंक करना जरुरी होता है। जबकि आपके यूएन से लिंक खाता बंद हो गया है या फिर गलती से गलत खाता नंबर जुड़ गया है। आप अपने यूएएन से लिंक बैंक की डिटेल को बदल सकते हैं। तो ऐसे में जानते हैं कि किस प्रकार अपने बैंक खाते की डिटेल को दूसरे खाते से ऐड कर सकते हैं।
बैंक खाते की डिटेल को बदलने का प्रोसेस
इसके लिए सबसे पहले EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर विजिट करें।
इसके बाद UAN और पासवर्ड फिलकर लॉगइन करें।
इसके बाद आपको मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और मैन्यू पर जाना होगा।
इसके बाद केवाईसी वाले ऑप्शन को चुनें।
अब आप अपनी बैंक को सेलेंक्ट करें और नाम, अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भरें।
सारी जानकारी भरने के बाद सेव पर क्लिक करें।
जानकारी के अप्रूव होने के बाद अपडेट पर क्लिक करना है।
यूएन नंबर कब जारी होता है?
किसी भी कर्मचारी के लिए उसका UAN नंबर सबसे अहम होता है। इसे किसी के साथ साझा करने की सलाह नहीं दी जाती है। यह 12 अंकों का नंबर EPFO में रजिस्टर्ड नंबर कर्मचारी के लिए केवल एक बार ही जारी किया जाता है। जब पीएफ का खाता खोला जाता है उसी समय UAN नंबर जनरेट होता है। जबकि इसे बाद में अपडेट किया जा सकता है।
जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ
बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड