EPFO: नए साल में मोदी सरकार ने कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है, जिससे कि हर किसी के चेहर पर खुशी झलक रही है। अगर कहीं जॉब करते हुए आपका भी PF का पैसा कट रहा है तो फिर अपकी खुशी का ठिकाना नही होगा, क्यों कि सरकार के द्वारा कर्मचारियों के पीएफ का ब्याज का पैसा ट्रांसफर करना शुरु कर दिया है।
बता दें कि इसके बाद करीब 7 करोड़ कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया है। दरअसल केंद्र सरकार के द्वारा पिछले साल पीएफ कर्मचारियों के लिए 8.1 फीसदी का ब्याज का ऐलान किया था, जो राशि बाकी के सालों की अपेक्षा सबसे कम थी। सरकार ने कम राशि देने के कारण कोरोना महामारी में आर्थक नुकसान बताया था। इससे पहले वित्तीय साल में भी 8.5 फीसदी ब्याज दिया गया था। अब सरकार ने जैसे ही ब्याज की राशि डाली तो अभी बहुत कर्मचारी ऐसे हैं, जिनके मोबइल पर मैसेज नहीं आया तो टेंशन न लें।
EPFO खाते में चेक करें कितने आए पैसे
आपको बता दें कि पीएफ का पैसा जमा करने वाली EPFO ने कर्मचारियों के खाते में ब्याज की राशि ट्रांसफर करनी शुरु कर दी है। ऐसे में अगर आप सोच रहे है कि किस हिसाब से पैसा खाते में डाला जारहा है। तो बिल्कुल भी टेंशन न लें। इसके बारे में डिटेल से समझते हैं।
आपके पीएफ खाते में अगर 8 लाख रुपये जमा हैं तो फिर 8.1 फीसदी ब्याज के हिसाब से 64 हजार रुपये से अधिक आएंगे। खाते में अगर 9 लाख रुपये जमा हैं तो फिर 8.1 फीसदी के हिसाब से खाते में 72 हजार रुपये का ब्याज जमा किया जाएगा। इसके अलावा अगर 5 लाख रुपये जमा हैं तो फिर ब्याज के तौर पर 40 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी गई है।
जानें कैसे चेक करें पैसा
PF कर्मचारी ब्याज का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले EPFO की साइट पर क्लिक करें।
इसके बाद Our Services में ड्रॉपडाउन कर ‘For Employees’ नाम के विकल्प को चुनें।
मेंबर पासबुक पर क्लिक करने के बाद UAN नंबर और पासवर्ड सबमिट कर लॉगइन करें।
इसके बाद यूजर अपने पीएफ खाते को सेलेंक्ट करें और अपने खाते में सारे पैसे की जानकारी प्राप्त करें।
जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ
बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड