EPFO alert: सरकार लोगों के लाभ के लिए कई स्कीम चला रही है। इन स्कीम के द्वारा सरकार लोगों का कल्याण कर रही है। सरकार स्कीम में निवेश करने के स्थ बचत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। आपको बता दें कि इस क्रम में सरकार की तरफ से कई सारी स्कीम चलाई जा रही हैं। इनमें से EPF भी है। यह स्कीम खासकर नौकरीपेशा के लोगों के लिए चलाई जा रही है। जबकि अब ऐसा हो गया है कि लोग स्कीम के द्वारा ठगे जा रहे हैं।
आपको बता दें कि सरकार के द्वारा चलाई जा रही स्कीम के द्वारा लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। वहीं ठग लोगों को ऐसे अपनी बातों में लेकर आते हैं। कि वो ठगी का शिकार हो जाते हैं, और उनका नुकसान हो जाता है। वहीं अब किसी भी आर्थिक नुकसान से बचने के लिए EPFO ने अलर्ट जारी किया है।
EPFO ने जारी किया alert:
बीते दिनों कई सारे केस आए जिनकों देखने के बाद यह पता चला कि काफी लोग EPFO के द्वारा ठगी को अंजाम दे रहे हैं। जिसके बाद EPFO ने लोगों को अलर्ट जारी किया है और इन ठग से सापधान रहने को कहा है। इसके साथ यह भी जानकारी दी है कि गलत तरीके से मागी जा रही राशि को देने से मना कर दें।
EPFO नहीं मागता डिटेल:
EPFO के द्वारा यह ट्वीट किया गया कि EPFO कभी भी अपने सदस्यों से फोन, सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप आदि के द्वारा किसी भी खाता घारक की डिटेल नही मांगता है। और कभी भी EPFO खाता धारक से व्हाट्सऐप, सोशल मीडिया आदि के द्वारा राशि को जमा करने के लिए नहीं कहता है।
जरुर पढ़ें:- Airtel का धांसू प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, जानें पूरी डिटेल
धमाकेदार ऑफर! Paytm दे रहा 100% कैशबैंक, महीने भर की बिजली होगी मुफ्त, जानिए कैसे
सरकार के मिला तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा! अब सस्ता ले पाएंगे पेट्रोल डीजल