Ration Card: बीते साल केंद्र व राज्य सरकारें राशन कार्डधारकों की सहायता कर रही है, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी चमक दिखाई दे रही है। मोदी सरकार गरीबों का पेट भरने के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री में गेंहू, चावल, चीनी और तेल बांट रही है।
अब अगले 3 महीने तक राशन कार्डधारकों को 1 किलो कम चावल वितरण करेगी। सरकार अब सिर्फ 5 किलों चावल देगी इसके पहले सरकार 6 किलो चावल का वितरण करती थी। सरकार जनवरी से मार्च तक 5 किलो चावल बाटेंगी, जबकि अप्रैल से फिर 6 किलो मिलना शुरु होगा।
जानें कितने महीने तक मिलेगा 5 किलो चावल
सरकार नए साल पर गरीबों को काफी बड़ा झटका दिया है जानकारी के लिए बता दें कि सरकार तीन महीने तक 5 किलो चावल का वितरण करेगी। सरकार की नई व्यवस्था के तहत लाभार्थी परिवारों के लिए काफी बड़ा फैसला किया है। अब हर महीने के आधार पर 1 किलो चावल कम देने का निर्णय किया गया है।
बता दें कि इससे पहले सरकार लाभार्थियों को 6 किलोंं के हिसाब से चावल दे रही थी। लेकिन अचानक से यह बदलाव किया गया है लेकिन अप्रैल के बाद से दोबारा 6 किलो चावल का वितरण करेगी।
जानें कब से मिलेगा 6 किलो चावल
राशन कार्डधारको को चावल में 1 किलो कटौती के बाद से काी निराशा दिख रही है। आपको 3 महीने तक 5 किलो चावल का वितरण किया जाना तया माना जा रहा है। बता दें कि सरकार ने फ्री राशन को कोरोना के लॉकडाउन शुरु किया था। इसके साथ ही सरकार ने प्रत्येक माह परिवार को 1500 रुपये और प्रवासी श्रमिकों के लिए सभी परिवारों को 500 रुपये देने का काम किया था।
तमिलनाडू सरकार का बड़ा फैसला
जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु की सरकार ने राशन कार्डधारकों को फेस्टिवल गिफ्ट को देकर लोगों का दिल जीत लिया है दरअसल सरकार ने तमिलनाडु सरकार ने गरीबों को फ्री राशन के साथ 1-1 हजार रुपये देने का काम किया है। यह प्रक्रिया 9 से 12 तक थी। अगर जिनकों नहीं मिला है वह राशन की दुकान पर जाकर ले सकते हैं।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे