Pension Scheme: सरकार हर तरफ से लोगों के फायदें की स्कीम चला रही है। इन्हीं में से सरकार की तरफ से कई शानदार पेंशन स्कीम भी चलाई जा रही है। सरकार ने मजदूरों की मदद के लिए अटल पेंशन योजना (APY) चला रही है। ये स्कीम खास कर उन लोगों के लिए जो कि कामकाजी गरीब परिवारों के लिए हैं इस स्कीम के द्वारा रिटायरेमेंट में पेंशन के रुप में आय होती है। इस स्कीम में हर महीने 5,000 रुपये मिलते हैं। वहीं इस स्कीम में टैक्स भी नहीं पड़ता है।

सुरक्षित स्कीम: Pension Scheme

सरकार ने इस योजना में पूरा योगदान करती है, और यह स्कीम काफी सुरक्षित स्कीम में से एक है। अटल पेंशन स्कीम लोगों को अपने रिटायरमेंट के लिए सेविंग करने के लिए प्रेरित करती है। इस योजना को PFRDA चलाता है जो कि लोगों को रिटायरेमेंट के बाद फंड से पेंशन देने का काम करता है।

Atal Pension Yojana के लिए योग्यता:

इस योजना का लाभ लेने के लिए भारत का निवासी होना चाहिए।
आवेदन कर्ता की आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए।
चालू मोबाइल नबंर दर्ज होना चाहिए।
आधार कार्ड से लिंक बैंक का खाता होना चाहिए।
इसके साथ KYC भी होनी चाहिए।

Atal Pension Yojana के लाभ:

इस योजना मे व्यक्ति को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की गारंटी मिलती है। इसके साथ जो भी राशि इस स्कीम में मिलती है वह टैक्स फ्री होती है। सारे बैंक इस स्कीम के लिए काम करते हैं। जब व्यक्ति की आयु 60 साल होती है इसके बाद हर महीने पेंशन के रुप में 1000 रुपये, 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये या 5000 रुपये तक पेंशन ले सकते हैं। अगर योजना की अवधि के समय आपके जीवन साथी की मौत हो जाती है तो क्लेम करने का विकल्प मिलता हैं।

जरुर पढ़ें:- Airtel का धांसू प्लान! एक रिचार्ज में चलेगा 4 लोगों का सिम, जानें पूरी डिटेल

धमाकेदार ऑफर! Paytm दे रहा 100% कैशबैंक, महीने भर की बिजली होगी मुफ्त, जानिए कैसे

सरकार के मिला तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा! अब सस्ता ले पाएंगे पेट्रोल डीजल