Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: राजस्थान की सरकार के बाद इस सरकार के द्वारा भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया हैं। बता दें कि बीते दिनों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीपीएल कार्ड धारकों को 500 रुपये में LPG गैस सिलेंडर देने की बात की थी। इसके बाद लोगों को लोगों को 500 रुपये में उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को दिये जाने की बात कही गई।

राहुल गांधी की ओऱ से लिखे पत्र को बांटा जाएगा

बता दें कि राजस्थान के बाद गोवा में भी कांग्रेस सरकार ने 500 रुपये में गैस मुहैया करने की बात कर दी है। अब गोवा सरकार की तरफ से राज्य में राहुल गांधी की ओर से लिखे पत्र को बांटा जाएगा, खबरों के मुताबिक जिन लेटर को बाटां जाएगा उनमें 2024 में पार्टी के सत्ता में वापसी करने पर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही गई है।

कांग्रेस की ओर से राजधानी गोवा में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरु किया गया है। यह भारत जोडो यात्रा का फॉलोअप बताया जा रहा है। इसे अगले दो महीने के लिए जारी रखा जाएगा। राज्य के कांग्रेस अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का प्रमुख मकसद राहुत गांधी के पत्र को बांटना है।

पाटकर ने कहा देश में महंगाई आसमान छू रही है। राहुल गांधी की ओर लिखे गए पत्र को घर में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बाताया राहुस गांधी ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है भाजपा देख के युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है।

जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट

EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत

सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत