7th Pay Commission: नए साल के करीब 10 दिन पूरे हो गए हैं इसके बाद लगातार सर्दी भी बढ़ती जा रही है। साल का पहला महीला केंद्रीय कर्मचारियों के लिए काफी खास होने वाला है। सरकार केंद्रीय कर्मचारियों औऱ पेंशनधारकों के लिए किसी भी दिन बड़ा चौकाने वाला ऐलान करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि कर्मचारियों के DA में इजाफा औऱ DA arrears का अटका हुआ पैसा खाते में डालेगी।
इसमें करीब सवा करोड़ कर्मचारियों को बंपर लाभ देखने को मिलेगा। केंद्र सरकार ने अभी ऑफिशियल तौर पर तो यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिय़ा की रिपोर्ट्स में बड़ा दावा किया जा रहा है।
DA में होगी इतनी बढ़ोतरी
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के DA में करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी करने पर विचार करने जा रही है। इस लिहाज से da में बढ़कर करीब 42 फीसदी हो जाएगा, जिसके बाद वेतन में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। बहराल इस समय में कर्मचारियों को 38 फीसदी DA का लाभ मिल रहा है, जिसे सीधे खाते में डाला जाता है। सरकार कर्मचारियों का DA सालान 2 बार बढ़ाती है, जिसे जुलाई और जनवरी से लागू माना जाता है।
खाते में जल्द से जल्द DA arrears का पैसा
केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनधारक काफी दिनों से रुके पड़े 18 माह का DA arrears के पैसें का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे हैं। कर्मचारियों के संगठन लंबे समय से इसकी मांग भी कर रहे हैं, लेकिन अब सरकार खुशखबरी देने जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि जनवरी के आखिरी में सरकार 18 महीने का DA arrears का खाते में डाल सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह काफी बड़ा दावा किया जा रहा है।
खाते में आएगी इतनी राशि
केंद्र सरकार कर्मचारियों को 18 महीने का DA arrears का पैसा भेजती हैं तो फिर अकाउंट में काफी मोटी रकम का आना तय माना जा रहा है। लेवल-3 पर कर्मचारियों का DA arrears 11,880 से 37,554 रुपये के बीच में आने की उम्मीद है, इसी प्रकार लेवल-13 या लेवल 14 के कर्मचारियों DA arrears 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक होगा।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे