7th Pay Commission DA Arrears: अगर आपके घर में कोई सरकारी कर्मचारी है या फिर आप खुद ही सरकारी नौकरी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी खास हो सकती है। बिल्कुल सरकार ने कर्मचारियों के लिए काफी बड़ा फैसला लिया है। जिसके बाद आप खुशी से झूम जाएंगे। काफी समय से सरकारी कर्मचारियों की ओऱ से 18 महीने के बाकी एरियर की मांग की जा रही है। अब जाकर सरकार ने इसे मंजूरी दी है। इस मंजूरी के बाद कर्मचारियों के खाते में यह पैसा 8 किस्तों में दिया जाएगा।

2023 में किया जाएगा डीए बढ़ाने का ऐलान

बता दें कि करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए इस बार के डीए औऱ डीआर का ऐलान मार्च 2023 में किये जाने की उम्मीद है। इसे 1 जनवरी से लागू किया जाएगा। इस बीचमें अलग-अलग राज्य सरकारों की ओर से भी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए व डीआर की घोषणा की जा रही है। इसके बाद तेलंगाना सरकार की ओर से बाकी का DA और DR को लेकर ऐलान किया गया है।

बढ़कर 20.2 फीसदी हुआ DA

तेलंगाना सरकार की ओर से कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए व डीआर में 2.73 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का DA 17.29 फीसदी के बढ़कर 20.2 फीसदी हो गया है। राज्य के वित्त मंत्री हरीश राव ने बताया कि इस इजाफे को 1 जुलाई 2021 से लागू किया जाएगा। इस पैसे को कर्मचारियों के JPF खाते में 8 किस्तों में जमा किया जाएगा।

किसको होगा लाभ

सरकार की ओर से बाकी का डीए एरियर का लाभ 31 मई 2023 को सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मचारियों को ही दिया जाएगा ऐसे कर्मचारियों को नौकरी के आखिरी 4 महीनों में साधारण भविष्य निधि में किसी प्रकार का योगदान करने से छूट दी गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार के इस फैसले से 4.4 लाख कर्मचारियों और 2.28 लाख पेंशनर्स को लाभ होगा।

जरुर पढ़ें:- बजट से पहले खाते में आएगा 13वीं किस्त का पैसा, जल्दी से जानें नया अपडेट

EPFO Complain Process: PF से जुड़ा हुआ कोई भी काम झट से होगा पूरा, इस तरह करें शिकायत

सिर्फ आधार नंबर से पैसे ट्रांसफर करने की मिलेगी सुविधा, OTP और पिन की नहीं पड़ेगी जरुरत