7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल के आगमने के साथ बड़ा तोहफा मिला है। यह तोहफा केंद्र सरकार की ओर से दिया गया डीए में बढ़ोतरी के रुप में है। वहीं देखा जाए तो कर्मचारी काफी समय से DA को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। अगर नया वेतनमान लागू होता है तो कर्मचारियों को काफी लाभ होने वाला है।

कर्मचारियों को जल्द ही अगला वेतन आयोग लागू होने की उम्मीद है। वैसे तो फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 फसदी के हिसाब से फिटमेंट फैक्टर दिया जा रहा है लेकिन इसे बढ़ाकर 3.68 गुना किए जाने की मांग की जा रही है। अब यह फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो जिन कर्मचारियों को 18 हजार रुपये का वेतन मिल रहा है। उन्हें 26 हजार रुपये मिलने लगेगा। इसका मतलब बेसिक वेतन 18 हजार रुपये से बढाकर 26 हजार रुपये तक हो जाएगी।

आपको बता दें कि पहले जुलाई में DA में 4 फीसदी बढ़ा था, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA 38 फीसदी हो गया था। अब इसमें फिर से 4 फीसदी की बढ़ोतरी किए जाने के बाद DA में इजाफा 42 फीसदी हो जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों के वेतन में बंपर इजाफा होगा।

इसके पहले सरकार ने साल 2016 में फिटमेंट फैक्टर में इजाफा किया था। वहीं नियम के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष 10 साल में आगामी वेतनमान लागू किया जाता है। साल 2016 में ही 7वां वेतन आयोग लागू किया गया था। इसके बाद कर्मचारियों का वेतन 6,000 रुपये बढ़कर 18,000 रुपये करने का आदेश दिया गया था।

फिटमेंट फैक्टर में आ सकता है बड़ा फैसला

सूत्रो के मुताबिक यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 2023 में एक बार फिर से फिटमेंट फैक्टर को रिवाइज किया जा सकता है। वहीं केंद्रीय कर्मचारी भी लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर मे इजाफे की मांग कर रहे हैं। वहीं माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव को देखते हुए मोदी सरकार केंद्रीय बजट के बाद फिटमेंट फैक्टर में बंपर इजाफा कर सकती है।

जरुर पढ़ें:- पीएफ खाताधारकों को बड़ा झटका, सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बिना रिस्क के मिलेगा तगड़ा रिटर्न, मिलता हैं टैक्स बेनेफिट और दूसरे लाभ

बेटी की पढाई और शादी के खर्च से मिलेगी मुक्ति, केवल 150 रुपये के निवेश पर मिलेगा 25 लाख रुपये का फंड