Metaverse Meaning: Metaverse दो शब्दों से मिलकर बना है Meta और Verse, यहाँ Meta यानी Beyond, जहाँ हम नहीं सोच सकते वही Verse यानी Universe, जो आप देख रहे है इसी प्रकार metaverse का अर्थ है एक ऐसी दुनिया जो हमारे सोच से परे है हमारी सोच से भी आगे है।

आप में से कई लोगों ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोकप्रिय टीवी सीरीज ‘ब्लैकमिरर’ (Blackmirror) जरूर देखी होगी। ये सीरीज हमें एक ऐसे डिस्टोपियन फ्यूचर को दिखाती है, जहां पर तकनीक के विकास का इंसानों के व्यवहार पर क्या असर पड़ता है। टीवी श्रृंखला के एक एपीसोड में उस भविष्य को दिखाया गया है, जहां एक इंसान तकनीक की गिरफ्त में आकर वर्चुअल और वास्तविक दुनिया के बीच फर्क करना भूल जाता है। हमारा भविष्य भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। अब हम एक मेटावर्स की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, जहां पर वास्तविक दुनिया के साथ एक आभासी दुनिया भी होगी। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे कि मेटावर्स क्या है और भविष्य की इस तकनीक के आने के बाद क्या वाकई हम वास्तविक (Real) और वर्चुअल दुनिया में अंतर करना भूल जाएंगे?

Digital World

Metaverse का मेन उद्देस्य ही है की आपको एक अलग ही प्रकार का experience देना, जिसमें आपको लगे की आप किसी दूसरे इंसान के साथ उसी के घर पर हो। फिर चाहे वो आपका दोस्त आपसे कितनी भी दूर क्यूँ ना रह रहा हो, आप एक झटके में खुद को टेलिपोर्ट कर सकते हैं और जहां चाहें वहाँ पर पहुँच सकते हैं। फिर वो चाहे आपका office हो, आपके किसी दोस्त का घर हो या कोई film hall हो।

Metaverse एक ऐसी जगह है जिसकी कोई limit ही नहीं है, यानी की यहाँ पर कभी भी कुछ भी कर सकते हो। लेकिन एक बात है की ये सभी चीज़ें ऑनलाइन ही होंगी। Metaverse को आप एक Digital Intersection समझ सकते हैं social media, augmented reality, virtual reality, gaming, shopping, cryptocurrency, और actual reality (असली दुनिया की)।

Metaverse planet

समझें की मेटावर्स इंटरनेट के उस चरण का विकास है, जहां पर वास्तविकता को एक वर्चुअल रूप दिया जाएगा। इस वर्चुअल दुनिया में हमारे आपके और कई लोगों के वर्चुअल अवतार होंगे, जिनसे हम 3D form में intract करेंगे। हालांकि, मेटावर्स की इस Augmented Reality की दुनिया में एक दूसरे के साथ वर्चुअली रूप से मिलने के लिए हमारे पास वीआर (Virtual Reality) हेडसेट का होना जरूरी होगा। आज दुनिया की बड़ी टेक जायंट कंपनियां मेटावर्स में बिलियंस ऑफ डॉलर्स का इन्वेस्टमेंट कर रही हैं।

कैसी होगी मेटावर्स की दुनिया

आज जिस तरह हम real world में एक दूसरे के साथ मिलते जुलते हैं। उसी तरह मेटावर्स की दुनिया में हम (Augmented Reality) में एक दूसरे के साथ मिलना जुलना करेंगे। यही नहीं इस वर्चुअल दुनिया में हम और हमारे दोस्तों के वर्चुअल 3D अवतार (Avatars) होंगे, जिनके साथ हम मेटावर्स में कुछ भी कर सकेंगे, जिसे हम वास्तविक दुनिया में कर सकते हैं। यहां हम अपने रहने के लिए वर्चुअल घर (virtual home) और जमीन (land) खरीद सकेंगे। मेटावर्स पर हम अपने दोस्तों के साथ डिस्को में एन्जॉय कर सकेंगे, उनके साथ खेल का लुत्फ उठा सकेंगे, फिल्में देख सकेंगे। हालांकि, इन सब चीजों को अंजाम देने के लिए हमारे वीआर बॉक्स का होना जरूरी होगा।

Digital World

अवतार (Avatars)

Avatars का सीधा सा मतलब होता है 3D representations वहीं, मेटवरसे में भी, users अपने हिसाब से customized avatars तैयार कर सकते हैं और वहीं किसी भी physical characteristics और personalities को धारण कर सकते हैं, अपने हिसाब से। आपके avatar दूसरे avtar से interact कर पाएँगे इस प्लाट्फ़ोर्म के भीतर ही।

मेटावर्स बनेगा दुनिया का बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म

इस बात को समझें की मेटावर्स एक वर्चुअल दुनिया होगी। संवर्धित वास्तविकता (augmented reality) की इस दुनिया में हम सभी का एक वर्चुअल प्रतिरूप होगा। आज जिस तरह हम गेमिंग दुनिया में अपने कैरेक्टर के लिए उपकरण और उसके अलग अलग कपड़े खरीदते हैं। उसी तरह मेटावर्स की दुनिया में लोग अपने प्रतिरूप के लिए कपड़े, जूते और हेयर स्टाइल को सुधारने के लिए पैसे खर्च करेंगे। उसी के समानांतर मेटावर्स पर वो लोग भी मौजूद होंगे, जो लोगों के डिजिटल अवतारों को कपड़े बेचने, हेयर स्टाइल सुधारने की सर्विस ऑफर करेंगे। ऐसे में मेटावर्स लोगों के लिए एक बहुत बड़ा बिजनेस प्लेटफॉर्म भी बनने वाला है।

Metaverse Planet

कपड़ों, जूतों के कई बड़े ब्रांड्स मेटावर्स की दुनिया से जुड़ने प्लानिंग करने लगे हैं। जल्द ही उनके वर्चुअल शॉप इस प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे। मेटावर्स पर इन चीजों को आप NFT (Non Fungible Tokens) की सहायता से खरीद सकेंगे। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर एक तरफ कई लोग सेवाओं का लाभ उठाएंगे। वहीं दूसरी तरफ कई लोग इन सेवाओं को बेचकर खूब पैसा कमाएंगे।

मेटावर्स पर आप अपने Digital Avatars के साथ business meeting का हिस्सा बन सकेंगे। आप और आपके सहयोगियों के हूबहू वर्चुअल रूप होंगे। आप उनके साथ मीटिंग कर सकेंगे। इसके अलावा आप मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर अपने ऑफिस के सहकर्मियों के साथ काम भी कर पाएंगे। मेटावर्स पर काम करते वक्त आपको शानदार अनुभव मिलेगा। इस Augmented रियलिटी की दुनिया में आप अपने साथी कर्मचारियों के साथ पहाड़ों, नदियों या अन्य वर्चुअल सुंदर जगहों पर काम करने का अनुभव पा सकेंगे।

इसके अलावा मेटावर्स के आने के बाद एजुकेशन सेक्टर पूरी तरह बदल जाएगा। उस दौरान स्कूल में जाने की प्रासंगिकता पूरी तरह खत्म हो जाएगी। बच्चे बस एआर या वीआर बॉक्स अपनी आंखों पर लगाकर स्कूल का पूरा अनुभव पा सकेंगे।

भविष्य के इस बदलाव को देखकर स्कूलों को भी बदलना होगा। उन्हें अपने स्कूल का हूबहू प्रतिरूप मेटावर्स पर लाना होगा। आज कई बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म, न्यूज एजेंसियां, कपड़ों के बड़े – बड़े ब्रांड्स आदि अपनी सर्विस को मेटावर्स में लाने की एकजुट तैयारी में जुटे हुए हैं।

Metaverse World

मेटावर्स का क्या होगा आप पर असर

मेटावर्स के आने के बाद इंसान अपने में ही सीमित रहने लगेंगे। लोग वास्तविक तौर पर एक दूसरे से ना मिलकर वर्चुअली ही मीट करेंगे। इससे ज्यादातर समय इंसान अकेला ही रहेगा। मेटावर्स जब उन्नत करेगा उस दौरान इंसान वास्तविक और आभासी दुनिया में फर्क करना भूल सकता है। ज्यादातर समय अकेले रहने से इंसान डिप्रेशन और कई तरह की मानसिक बीमारियों से ग्रस्त होगा।