Cryptocurrency Trade Update: कोरोना काल के बाद से क्रिप्टों में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इससे हर कोई इसमें निवेश करने से पहले कई बार सोच रहा है। यह सब इसलिए हैं कि देश में ऐसे कई सारे नियम लागू किए जा चुके हैं जिससे कि क्रिप्टोंकरेंसी में निवेश करना आसान नही हैं। गौरतलब हैं कि 2022 के बजट में क्रिप्टों करेंसी पर 30 फीसद टैक्स औऱ 1 फीसद TCS का ऐलान किया गया था जिसके बाद 32 करोड़ रुपये का क्रिप्ट ट्रेड वॉल्यूम भारतीय क्रिप्टों एक्सचेंजों से विदेशी क्रिप्टों एक्सचेंज में शिफ्ट हो चुका है। वहीं सामने थिंक टैंक स्टडी रिपोर्ट में क्रिप्टों करेंसी में निवेश को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है जिसे सभी को क्रिप्टों में निवेश करने से पहले जानना चाहिए।
बता दें कि थिंक टैंक दि एसया सेंटर (Esya Center) ने एक स्टडी रिपोर्ट को जारी किया है कि क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाने के ऐलान के बाद अप्रैल से अक्टूबर महीने के बीच क्रिप्टो में निवेश करने को लेकर बड़े चौकाने वाला खुलासा किया गया है।
99.3 लाख करोड़ रुपये का होगा नुकसान
एसया सेंटर (Esya Center) ने एक स्टडी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समय टैक्स के ढांचे के चलते आने वाले 4 सालों में 99.3 लाख करोड़ रुपये के बराबर एक्सचेंज ट्रेड वॉल्यूम का नुकसान हो सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है। कि 32 हजार करोड़ रुपये के क्रिप्टो ट्रेड वॉल्यूम में 25,300 करोड़ रुपये पहले से ही 6 महीने के बराबर हो चुका था। जिसके बाद कंडीशन और टैक्स ढांचे के चलते भारतीय क्रिप्टों एक्सचेंज में 60.8 फीसद ट्रेड वॉल्यूम कम किया है।
बता दें कि 1 अप्रैल, 2022 से बिट्कॉइन आदि सारे क्रिप्टोकरेंसी के ट्रांसफर पर सरचार्ज और सेस के साथ 30 प्रतिशत इनकम का टैक्स वसूलने का नियम लागू किया गया है। इसके बाद डिजिटल एसेट्स और नॉन फंजिबल टोकन के ट्रांसफर पर 1 प्रतिशत TCS का प्रावधान लागू हो चुका है।
हाल ही के सत्र में मोदी सरकार ने संसद में बताया है कि क्रिप्टोकरेंसी सहित सभी वर्चुएल एसेट्स पर TDS की वसूली के नियम के लागू होने के बाद से सरकार को टैक्स के रुप में 60.46 करोड़ रुपये इनकम हुई है।
अब क्रिप्टो में कमाई करना आसान नहीं
सरकार के निमय के मुताबिक 1 जुलाई 2022 से सबी क्रिप्टों के ट्रांजैक्शन पर TDS का भुगतान करना होगा। चाहें वो लाभ में सेल किया गया हो या फिर नुकसान में। ऐसे निवेशकों ने क्रिप्टों करेंसी को सेल किया तो उसका भुगतान 1 फीसद टीडीएस के साथ होगा। इसके साथ सरकार का उद्देश्य क्रिप्टों के ठिकाने का पता लगा रही है जिससे कि इसका गलत उपयोग न हो।
जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ
Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका