Sone Ka Taza Bhav: अगर आप सोना खरीदने की फिराक में हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है, क्यों कि सोने की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। घटती-बढ़ती कीमतों को देख ग्राहकों के चेहरे पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है, जिससे हर कोई परेशान हैं इस बीच अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैें तो फिर अब बिल्कुल भी देरी नहीं करें। यह गोल्ड खरीदने का सुनहरा मौका है, क्यों कि कीमतें अपने अधिकतम कीमत से करीब 4200 रुपये कम चल रहा है। आप मार्केट में जाकर सोना कम में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।
एक बार फिर से बाजार में गो्ड 78 रुपये 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 112 रुपये प्रति किलों की गिरावट दर्ज की गई है। इजाफे के बाद सोना की कीमत प्रति 10 ग्राम 54649 रुपये और चांदी प्रति किलों 67660 रुपये में बिकता नजर आ रहा है।
जानें सोना औऱ चांदी का नया रेट (Sone Ka Taza Bhav)
IBJA के अनुसार, इस हफ्ते शुक्रवार सुबह सोना 78 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बढकर 54649 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा है। वहीं एक दिन पहले गोल्ड 68 रुपये गिरावट के साथ 54571 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिकता नजर आ रहा था। इसके अलावा चांदी का दाम 112 रुपये के इजाफे के साथ 67660 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दर्ज किया जा रहा है। बीते दिन चांदी 920 रुपये कम होकर 68848 रुपये प्रति किलो के हिसाब पर बंद हुआ है।
जानिए सभी कैरेट का ताजा रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड कमहोकर 54649 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है 23 कैरेट वाला गोल्ड 54430 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। 22 कैरेट वाला गोल्ड 50059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक्रीत करता नजर आ रहा है। वहीं 18 कैरेट वाला गोल्ड प्रति 10 ग्राम 40987 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड प्रति 10 ग्राम करीब 31970 रुपये पर बिक्री करता नजर आया है।
जरुर पढ़ें:- Farmers Electric Bill: सरकार का बड़ा फैसला, लोगों ने ली राहत की सांस, अब नहीं देना होगा बिजली का बिल
स्टार्टअप शुरु करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार बिना किसी गारंटी के देगी पैसा, जल्दी उठाएं लाभ
Electricity Bill Check: क्या सच में कट जाएगा लोगों के बिजली के कनेक्शन, पढ़ें पूरी अपडेट