Google New Rules 2023: नए साल के आने के कुछ ही दिन बाकी हैं इसके बाद 2023 का आगाज होगा। नए साल के आगाज के बाद कई सेक्टर में बदलाव किए जा सकते हैं। नए साल में कई नियम आएगें जिनको जानना काफी जरुरी है। इस नए नियमों में गूगल सहित कई टेक फ्रेडली सेवाएं भी हैं। अगर आप टेक फ्रेडली हैं तो आपको इन बदलावों के बारे में जानना काफी जरुरी होगा, वरना बिना जानकारी के गई गलतियां हो सकती हैं।

Google Chrome में आ सकती हैं दिक्कत (Google New Rules 2023)

अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं। तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती हैं बता दें कि Google के हालिया फैसले के मुताबिक Window 7 और Window 8.l के लिए नए क्रोम वर्जन के सपोर्ट को बंद कर दिया जाएगा। यानि कि जिनके लैपटॉप पर विंडो 7 और 8.1 का वर्जन है, वो गूगल क्रोम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जिनके पास पुराना लैपटॉप होगा उसको काफी बड़ी समस्या हो जाएगी।

कार्ड से पेमेंट करने का नया नियम

आपो बता दें कि गूगल में नए साल से कार्ड का नंबर और उसकी एक्सपायरी डीटेल को भी सेव करना होगा यानि कि 1 जनवरी से आपोक हर बार डिटेल को भरना होगा क्यों कि RBI की गाइडलाइन के बाद इस फैसले पर अमल किय़ा गया है। जिससे कि ऑनलाइन की जा रही पेमेंट सेफ रहे और किसी भी तरह की समस्या न हो।

Google Stadia गेमिंग सर्विस बंद

Google Stadia सर्विस, एक क्लाउड गेमिंग सर्विस हैं जो रकि जनवरी 2023 साल में यह सर्विस गूगल बंद करने जा रहा है। लेकिन 18 जनवरी तक यह सेवा लाइव रहेगी इसके बाद इसको बंद कर दिया जाएगा। इसलिए क्यों कि Google Stadia सर्विस ज्यादा लोगों में पॉपुलर नहीं हो सकी है। इसलिए इसको हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है।

जबकि नए साल में काफी सारे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन को लेकर बदलाव आ सकते हैं लेकिन इससे परेशान होने की कोई भी आवश्यकता नहीं है तो इन बदलते नियमों के चलते आप भी अभी से सत्र हो जाएं।

जरुर पढ़ें:- मुफ्त राशन पाने वालों के खिले चेहरें, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

गजब! सोना हुआ सस्ता, फटाफट 5,359 रुपये में खरीदें गोल्ड

लोगों पर सरकार हुई मेहरबान, शादी करने पर मिल रहे 2.5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ