Repo Rate Hike: भारतीय रिजर्ल बैंक (RBI) के रेपो रेट बढाने के बाद देश की कई बैंकों ने अपने कर्ज को मांफ दिया है। देश में सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने अपने लोन को मंहगा कर दिया है। इसके साथ कई बैंको ने भी अपने लोन को मंहगा कर दिया है। मंहगाई को कम करने के लिए RBI ने इस हफ्ते शुक्रवार को रेपो रेट में (Repo Rate) में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बैंकों ने कर्ज पर इंटर्रेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है।
आज से प्रभावी होगी नई दरें:Repo Rate Hike
आपको बता दें कि SBI की वेबसाइट के अनुसार, एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिग रेट (External Benchmark Lending Rate) और रेपो दर संबंधित Repo Linked Loan Rate में 50 बेसिस नंबर का इजाफा किया गया है। इसको लेकर बैंक ने इस बढ़ोतरी को देखते हुए EBLR 8.55 प्रतिशत हो गया है और RLLR 8.15 के आस-पास पहुंच गया है। इसका अर्थ यह है कि शनिवार को ये नई दरें लागू हो सकती हैं। इससे लोन लेने वाले को काफी परेशानी हो सकती है।
आपकी EMI होगी अधिक:Repo Rate Hike
इसी को लेकर बैंक ऑफ इंडिया ने ईएमआई Repo Linked Loan Rate बढ़ाकर 8.75 प्रतिशत तक कर दी गई है। इसके साथ ICICI बैंक ने भी अपने External Benchmark Lending Rate में बढ़ोतरी कर दिया है, और इसमें 9.60 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है जिस पर बैंक कम ब्याज पर लोन देता है। लोन की दर पर इजाफा उन लोगों के लिए बढ़ जाती है। कर्ज की दर में इजाफा के साथ उन लोगों की EMI में इजाफा हो जाएगा जिन्होंने External Benchmark Lending Rate या फिर Repo Linked Loan Rate पर लोन लिया है।
वहीं आपको बता दें कि एचडीएफसी (HDFC) बैंक ने लोन के ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया है। लागू की जा रही नई दरें अक्टूबर माह से लागू होगी। इस फाइनेंसियल ईयर ने पिछले 5 माह में 7 वीं बार ब्याज की दरों में इजाफा किया है।
रेपो रेट में हुई बढ़ोतरी:
मंहगाई को कम करने के लिए RBI ने इस हफ्ते शुक्रवार को रेपो रेट में (Repo Rate) में 0.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बैंकों ने कर्ज पर इंटर्रेस्ट रेट में इजाफा कर दिया है। इस साल बैंक ने अब तक चार बार रेपो रेट में 4 बार इजाफा किया है। RBI ने शुक्रवार को चौथी बार रेपों रेट में इजाफा किया करने की धोषणा की है इसके साथ 50 बेसिस प्वाइंट में बढ़ोतरी की है। RBI के द्वारा की गई इस बढ़ोतरी पर 5.90 प्रतिशत पर पहुच गई है। रेपोरेट वह दर होती है जिस पर RBI बैंको को कर्ज देता है।
महंगाई दर:
देश में महंगाई दर की बात करें तो लगतार 8 वें महीने में RBI के द्वारा तय की गई सीमा से ऊपर बनी हुई है। बीते महीने जारी किए गए खुदरा महगाई दर के देखे तो अगस्त माह में यह अक बार फिर से 7 प्रतिशत पहुच गई है। रिटेल इनफ्लेशन दर में काफी गिरावट देखी गई थी, और यह 6.71 प्रतिशत आ गई थी।
अगर जून माह की बात करें तो यह 7.01 प्रतिशत, मई माह में 7.04 प्रतिशत और अप्रैल माह में 7.79 प्रतिशत रही थी। सरकार के द्वारा महंगाई की दर को 2 प्रतिशत से 6 प्रतिशत के दायरे में रखने का लक्ष्य दिया है। लेकिन कई प्रयासों से बाद भी यह अपनी सीमा से बाहर है।
जरुर पढ़े:- Business Idea: सरकार की मदद से शुरु करें यह बिजनेस, कमाई होगी बंपर, फटाफट जानें डिटेल
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में मिलेगा बंपर मुनाफा, सिर्फ 1000 रुपये के निवेश करने पर मिलेगा इतनी कमाई
कुछ ही दिनों में सरकार बदलने जा रही है इस पेशंन स्कीम के नियम, जल्दी उठाएं लाभ