CNG Price Hike: मौजूदा समय में आम आदमी पर मंहगाई की मार है जिससे हर आदमी जूझ रहा है। जबकि खाना पीना और बाहर जाना तक सब मंहगा हो गया है। सरकारी वाली गैस सप्लायर कंपनी महानगर गैस लिमिटेड Mahanagar Gas Limited इस शुक्रवार को एक बार फिर से cng एवं पाइप के द्वारा रसोई गैस की कीमतों में इजाफा हो जाती है। आपको बता दें कि इस समय सीएनजी कीमतें 3.50 रुपये के बढ़कर 89.50 रुपये प्रति किलों हो गई हैं। वहीं धरेलू png 1.50 रुपये मंहगी होकर 54 रुपये प्रति घन मीटर हो गई हैं। इसकी नई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएगी। बीते अक्टूबर से mgl का दाम बढने का यह दूसार मौका है।

घरेलू गैस में लगतार बढ़ोतरी: CNG Price Hike

आपको बता दें कि सरकार ने इस अक्टूबर से घरेलू स्तर पर उत्पादित नेचुरल गैस की कीमतों में इजाफे का ऐलान किया था। इस वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए इसके दामों में 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिल है। इससे पहले बीते माह इस अप्रैल में भी पहली छामाई के लिए नेचुरल गैस की कीमतों में 110 फीसदी तक का इजाफा किया गया था।

इस साल महंगा हुआ CNG और PNG: CNG Price Hike

आपको बता दें कि इस साल अप्रैल माह में CNG वाहनों में चालने वाले ईधन की कीमत में 60 रुपये प्रति किलो था। इसी प्रकार रसोई गैस png 36 रुपये धन मीटर की कीमत पर था। गैस की कीमत में आई तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत कम होकर असर कम करने के लिए MGL ने CNG और PNG की कीमतों में इजाफा किया गया है।

इस बार कितना मंहगा हुआ:

आपको बता दें कि MGL ने अब CNG 3.50 रुपये प्रति किलो मंहगा कर दिया है। अब मुंबई में सीएनजी की कीमत 89.50 रुपये हो गई है। वहीं PNG की कीमत 1.50 रुपये मंहगी होकर 54 रुपये घन मीटर हो गई है। नई दरें आज ही आधी रात से लागू हो जाएगी।

जानिए क्यों बढ़ी कीमतें:

हाल ही में जारी कीमतें को देखें कि एमजीएल ने कहा कि अपूर्ति 10 फीसदी तक कम हो गई हैं। जिससे कि उसकी ज्यादा कीमतें होने के बाद ही मांग है। एमजीएल ने दावा किया है। कीमतें के बावजूद महानगरों में CNG अब भी पेट्रोल से करीब 42 फीसदी सस्ती है। जबकि PNG की कीमतों के दाम LPG से करीब 8 फीसदी कम है।

जरुर पढ़े:- बंपर कमाई करने का मौका! सिर्फ 14694 रुपये के निवेश कर बनेगें लखपति, पढ़े पूरी डिटेल

मुफ्त LPG कनेक्शन के बदल गए हैं नियम! य़हां जानिए Subsidy का न्यू रुल

आयोजित कार्यक्रम में PM Modi ने कहा- कि 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन होगा