Yes Bank Share Price: Yes Bank के शेयर की कीमतों में उछाल देखा गया है। इसके बाद से शेयर बाजार (Share Market) में Yes Bank का दबदबा देखने को मिल रहा है। Yes Bank के शेयर की कीमत में तेजी आने के बाद से कारोबारी दिन 20 प्रतिशत बढा हुआ है। इसके बाद से सभी निवेशक Yes Bank की तरफ रुख कर रहे हैं। वहीं पर Yes Bank का शेयर 2 साल में अपने सबसे तेजी पर पहुंच गया है। Yes Bank के शेयर की कीमत में 21 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। तो इस हाल में शेयर का आगे का टारगेट क्या हो सकता है। इस पर निवेशकों को काफी दिलचस्पी बढ़ती जा रही है।

जानिए इसका काऱण: Yes Bank Share Price

Yes Bank का NSE पर 1 साल में सबसे कम कीमत जहां 12.10 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक का सबसे तेज कीमत में 21.20 रुपये है। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार, यस बैंक के शेयर इस हफ्ते शुक्रवार को पर्सनल कर्जादाता के खुलासे के बाद बढ़ रहे हैं। जहां उसने कार्लाइन ग्रुप (Carlyle Group) और वेरवेंटा होल्डिंग्स लिमिटेड (Verventa Holdings) के द्वारा नए इनवेस्टमेंट में पॉजिटीविटी विकास के बारे में भारतीय मार्केट को सूचित किया है।

खरीदारी की रणनीति

Yes Bank की शेयर की कीमत ने चार्ट पैटर्न पर साइडवेज ट्रेंड ब्रेकआउट दिया है और यह लघु से मध्यम समय में 28 रुपये प्रति शेयर तक जा सकता है वहीं मार्केट एक्सपर्ट पोजीशनल इनवेस्टरों को सलाह दे रहे हैं कि जब तक यह 18 रुपये शेयर के स्तर से ऊपर न हो जाए तब शेयर में गिराव पर खरीदारी की रणनीति बनाए रखें।

गुणवत्ता में होगा सुधार

प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्चर अविनाश गोरक्षकर ने यस बैंक के शेयर में आई तेजी को लेकर कारण बताया और कहा कि निजी कर्जदाता को द्वारा कार्लाइल ग्रुप के द्वारा नए निवेश के संबंध में सकारात्मक विकास के बारे में सुचित करने के बाद शुक्रवार को Yes Bank के शेयर में बढ़ोतरी देखी गई है। Verventa Holdings Limited का दावा है कि RBI ने सभी निवेशकों को Yes Bank की शेयर पूंजी के 9.99 फीसदी तक कंडीशनल अप्रूवल की परमीशन दी है। इसके बाद बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है। जिसने मार्केट में शेयर मार्केट को आकर्षित किया है।

Yes Bank Share Target

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने यस बैंक के शेयरों के संबंध में ‘Buy on Dips’ रणनीति को बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि Yes Bank Share ने 18 रुपये के स्तर पर साइडबेज ट्रेंड का ब्रेकआउट किया है। वहीं यह शेयर 24 रुपये तक जा सकताहै। इसके साथ ही छोटा और मध्यम समय में 28 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। जिसके पास इस शेयर के पोर्टफोलियों है उनके लिए सलाह है कि वह 17 रुपये पर स्टॉप कर 24 और 28 रुपये के टारगेट के साथ शेयर में जमा कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- Credit Card के पेमेंट में हो जाएं देरी तो न हो परेशान, RBI ने दी जरुरी जानकारी!

मार्केट में इस शराब कंपनी के IPO ने मारी एट्री, कमाने का होगा शानदार मौका!

केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगी सैलरी, सरकार ने किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल