Gold Price Update: सभी ने यह सोचा था कि नए साल का पहला महीना नई उम्मीदों के साथ आएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है जिस कारण से लोगों का बजट बिगड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ शादियों का सीजन चल रहा है। जिससे कुछ परिवारों को मजबूरी में सोना खरीदना पड़ रहा है।
IBJA की रिपोर्टच के मुताबिक गोल्ड अब तक सबसे ज्यादा के स्तर पर बिक रहा है, जिससे सभी का पसीना निकल रहा है। अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो देरी किए बिना खरीदारी करें। जानकारी के मुताबिक आपने सोना खरीदने में देरी की तो फिर पछताना पड़ सकता है, क्यों कि कीमत में और भी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसलिए मार्केट में गोल्ड खरीदारी से पहले आप इसके नए नोट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यहां जाने गोल्ड का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले रेट की जानकारी प्राप्त कर लें, जिससे आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े। सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 380 रुपये बढ़कर 57050 रुपये में दर्ज किया गया है वहीं 23 कैरेट वाला गोल्ड 379 रुपये का इजाफा होकर 56822 रुपये में बिकता नजर आया।
वहीं मार्केट में 22 कैरेट वाला गोल्ड 348 रुपये महंगा होकर 52258 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं 18 कैरेट वाला गोल्ड 285 रुपये बढ़कर 42788 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 222 रुपये में दर्ज किया गया। इसी के साथ ही 33374 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड करता दिख रहा है।
वहीं इजाफे के बाद गोल्ड अपने अधिकतम प्राइस से 167 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा बिक रहा है। इससे पहले सोने ने 16 जनवरी 2022 में अपनी सबसे अधिक कीमत पर था। गोल्ड 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं चांदी अपनी अधिकतम कीमत से 11527 रुपये प्रति किलो की दर से कम में बिक रहा था। अभी तक अपनी अधिकतम कीमत से 79980 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है।
सर्राफा मार्केट में ऐसे जानिएं गोल्ड की प्योरिटी
अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले उसकी प्योरिटी के बारे में जांच कर लें। अगर आपको यह जानकारी नहीं है तो आप ठग सकते हैं। अगर सोने में 916 लिखा है तो यह 22 कैरेट वाला गोल्ड है जो कि 91 फीसदी कर शुद्ध होता है। वहीं अगर 750 लिखा है तो यह 18 कैरेट वाला गोल्ड है जो कि 75 फीसदी तक प्योर होता है। 585 लिखा होने पर 14 कैरेट गोल्ड होता है जो कि करीब 58.5 फीसदी तक शुद्ध होता है।
घर बैठे जानें सोने का ताजा रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में 22 कैरेट औऱ 18 कैरेट वाला गोल्ड ज्वैलरी के मामले में सही माना जाता है। इसके रेट जानने के लिए कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है। आपको इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना है। कुछ ही देर में SMS के द्वारा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी। इसी के साथ लगातर अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट
20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका
10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री