Paytm Share Price Drop: पेटिएम (Paytm) के लिए अभी अच्छा दिन नहीं चल रहा है। कहने का मतलब यह है कि पेटिएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications) के शेयर सोमवार को बाजार खुलते ही नीचे जाना शुरू हो गया।

ग्राफ के अनुसार देखें तो 13 फीसदी तक नीचे रहा. जब से RBI (Reserved Bank Of India) ने पेटिएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) में नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक लगा दिया है और साथ ही पेटिएम (Paytm) को IT ऑडिट कराने को लेकर आदेश भी दिया है. तबसे ही पेटिएम के और इसके पैरेंट कंपनी के शेयर गिरते नजर आ रहे हैं। 

Paytm Payment Bank

सोमवार को बाजार खुलते ही पेटिएम (Paytm) के शेयर ग्राफ में 12.21 फीसदी की गिरावट देखने को मिली यानी कि 680 रूपए के स्तर पर जाके रुक गयी।दिनभर के कारोबार के दौरान इसकी सबसे अंतिम शेयर प्राइस 661.50 रुपय तक जा चुकी थी जो की पेटिएम (Paytm) का अबतक का सबसे निचला स्तर है।  

ये भी पढ़: Gold Loan: गोल्ड लोन के बारे में काफी सुना है लेकिन पता नहीं है की कैसे लेना है तो यह खबर आपके लिए है-

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने किया रेटिंग कम 

शेयर प्राइस के ग्राफ नीचे होते ही ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भी RBI के करवाई को देखते हुए पेटिएम के रेटिंग को घटा दिया। इसपर अपना बयान रखते हुए मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि एक छोटे शॉर्ट टर्म में बिजनेस पर पड़ने वाले इसके असर को सम्भाला जा सकता है लेकिन अगर ऐसा करते हैं तो इससे वैल्यूएशन (Valuation) पर फर्क पड़ेगा जो कि बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। 

Paytm payment bank

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने आगे कहा कि हमें IT ऑडिट के सम्भावित असर को देखने की जरूरत है जिसको ठीक होने में समय लगता है। साथ ही एक अनुमान ये भी है कि रेगुलेटरी अनिश्चिता का वैल्यूएशन (Valuation of Regulatory Uncertainty) पर काफी असर पड़ेगा क्यों कि पहले भी ऐसा HDFC बैंक, Bandhan बैंक और RBL बैंक के साथ देखा जा चुका है।

ये भी पढ़: e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड के बारे में सुना बहुत है लेकिन इसका फयदा है? इस खबर में समझे विस्तार से 

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने पेटिएम (Paytm) की रेटिंग को ओवरवेट से घटा कर डाउनग्रेड करते हुए इक्वल-वेट की रेटिंग दी है। इतना ही नहीं इसके साथ ही टारगेट प्राइस को 1425 रुपय प्रति शेयर से घटा कर 935 रुपय प्रति शेयर पर ला दिया है. इनसब पर उनका कहना है कि ग्राहक जोड़ने पर RBI ने जो बैन लगाया है वो रेगुलेटरी अनिश्चितता (Regulatory Uncertainty) को बढ़ाएगा।

Paytm India

मौजूदा शेयर से 40% ज्यादा 

स्टैनली ने भले ही टारगेट प्राइस को घटा कर 935 रुपय कर दिया है फिर भी ये पेटिएम (Paytm) के मौजूदा शेयर से 40 फीसदी ज्यादा है। पेटिएम (Paytm) ने पेटिएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) को साल 2017 में शुरू किया था। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि RBI ने इसपर कारवाई की है ब्लकि ये तीसरी बार ऐसा हो रहा है।

पेटीएम पेमेंट बैंक पर जुर्माना

आरबीआई ने पेटीएम भुगतान बैंक पर लगाए गए दंड की जानकारी दी और कहा कि नियमों को नज़रअंदाज़ करने के कारण पेमेंट एंड सेटलमेंट की धारा 26(2) के द्वारा पेटीएम पेमेंट बैंक पर जुर्माना लगाया गया है। पेमेंट बैंक के पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम एक्ट के नियमों में नज़रअंदाज़ करना और उल्लंघन करने के कारण कार्रवाई की गई है। आरबीआई ने मामले की जांच की, जिसके बाद आरबीआई ने पेमेंट बैंक को नोटिस भेजकर इसका कारण पूछा गया। जबाव न मिलने के कारण बैंक पर 1 करोड़ का जुर्मााना लगाया गया है।

जबकि यह मामला पहला मामला नही है। आरबीआई ने इससे पहले कई बैंकों पर जुर्माना लगा चुका है। हाल ही में RBI ने 27.8 लाख रुपए का वेस्टर्न यूनियन फाइनेंशियल सर्विसेज पर जुर्माना लगाया। SBI ने इससे पहले 1 करोड़ रुप का जुर्माना लगाया। पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी सहित कई सारी बैंकों पर मोटी रकम का जुर्माना लगाया गया है।

ये भी पढ़: Credit Card: क्या आप भी हैं Credit Card यूजर, ये जरुरी खबर है आपके लिए  

ये भी पढ़: Metaverse के बारे में काफी सुना है लेकिन पता नहीं है की ये वास्तव में है क्या? तो इस Article में है पुरी डिटेल!