हेमा जोशी, नई दिल्ली: Mustard Oil Price: यूपी के तेल बाजार में लगातार तीन दिन सरसों के तेल के दाम स्थिर रहने के बाद आज चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल 5 मार्च को सरसों के तेल का दाम 160 रुपये प्रति लीटर था। तो वहीं आज 6 मार्च को यूपी के बाजार में सरसों के तेल का भाव 157 रुपये हो गया है। इस प्रकार सरसों के तेल के दाम में 53 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि कुछ महीने पहले यूपी में सरसों के तेल का 210 रुपये से अधिक पहुंच गया था। वहीं पिछले महीने फरवरी में सरसों के तेल का दाम 150 रुपये था मतलब 60 रुपये नीचे पहुंचा गया था। तेल बजार के विशेषज्ञों के अनुसार, रूस और यूक्रेन युद्ध होने के कारण तेल बजार के विषय में कुछ कहा नही जा सकता है क्योंकि इस समय सब कुछ संभव है।

यह भी पढ़ें: Crypto Currency: क्रिप्टो करेंसी क्या है, इसे कहां से खरीदें?

Mustard Oil Price

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है भले ही यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध धीमा पड़ गया हो, लेकिन बावजूद उसके उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर के तेल बाजार में सरसों के तेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। इस समय बाजार में लगातार महंगाई तेजी से बढ़ रही है और खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़ रहे हैं। वहीं, बाजार में सरसों के तेल का भाव आज 157 रुपये हो गया है। जबकि बाजार के जानकारों का कहना है कि मार्च में तेल के दामों में तेजी से गिरावट आएगी, लेकिन यूक्रेन रूस युद्ध के कारण अभी कुछ कहना सही नहीं होगा। इस दौरान बाजार में आकस्मिक चीजें घटित हो रही हैं।। Mustard Oil Price

सरसों तेल के दामों में आई गिरावट

आपको बता दें की मंडियों में सरसों की मांग बढ़ने से उसके दामों में गिरावट देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि शनिवार को मंडियों में सरसों की मांग छह लाख बोरी थी जो सोमवार को बढ़कर सात लाख बोरी हो गई है।

बढ़ाया जाएगा Mustard Oil प्रोडक्शनMustard Oil Price

सूत्रों ने कहा कि घरेलू स्तर पर तिलहन का Production बढ़ने से ही विदेशी बाजारों पर निर्भरता को कम किया जा सकता है। सरकार अगर इस दिशा में सकरात्मक कदम उठाती है, तो 1.5 लाख करोड़ रुपये तक की विदेशी मुद्रा की सेविंग की जा सकती है। ustard Oil Price

यह भी पढ़े : Income Tax Saving Tips: टैक्स बचाने के लिए HRA का करें इस्तेमाल, इस तरह टैक्स डिडक्शन में करता है मदद

Mustard Oil Price

रोजगार और जीडीपी में हो बढोतरी

आपको बता दें कि सरकार को तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने की दिशा में विशेष ध्यान देना होगा तभी हमारा देश आत्मनिर्भर बन सकता है। जिससे हमारे देश की विदेशी मुद्रा बचत होगी और इसके साथ (GDP) बढ़गी और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

जानें सरसों के तेल का भाव Mustard Oil Price

विदेशी बजार में सरसों की मांग बढ़ने से स्थानीय बजार में सरसों के दाने का भाव 150 रुपये घटकर 7,475-7,525 रुपये per quintal रह गया। सरसों दादरी का तेल 320 रुपये घटकर हफ्ते में 15,000 रुपये क्विंटल पर बंद हुआ और वहीं सरसों की पक्की घानी और कच्ची घानी तेल के दाम भी 45 रुपये से गिरकर 2,375-2,450 रुपये और 2,425-2,525 रुपये टिन (15 किलो) पर रुक गए।

Mustard Oil Price