Meta revenue: फेसबुक (Facebook) की मेन कंपनी मेटा (Meta) के रेवेन्यू में लगातार इस साल की दूसरी तिमाही में गिरावट देखी गई है। एडवरटाइजमेंट के कारण से तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू कम हुआ है। इस तिमाही के कमजोर परिणाम ने मेटावर्स पर हर साल 10 बिलियन डॉलर का खर्च करने की योजना पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। क्यों कि केवल कॉन्सैप्ट के साथ इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी सामने आई है। दूसरी ओर कंपनी के रेवेन्यू का ग्राफ लगातार नीचे की ओर बढ़ रहा है। कमजोर नतीजों के कारण से मेटा के शेयरों में भी काफी बड़ी गिरावट सामने आई है। बड़े स्तर पर होने वाले एडवरटीजमेंट पर खर्च में कमी के चलते मेटा को काफी बड़ा झटका लगा है।
मेटा के शेयरों में कमी:Meta revenue
आपको बता दें कि इस बार की कमजोर तिमाही के नतीजे आने के बाद से मेटा के शेयरों में करीब 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस बार अभी तक मेटा के शेयर में 68 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। कंपनी के मुताबिक इस साल के तीसरे क्वार्टर में इसके फ्लैगशिप ऐप के डेली बिजिटर की संख्या करीब 1.984 अरब थी जो कि बीते तीमाही से 1.6 करोड़ से ज्यादा हो गई है।
तीसरी तिमाही का रेवेन्यू:Meta revenue
तीसरी तिमाही में मेटा का रेवेन्यू 29.01 बिलियन डॉलर से 4 प्रतिशत कम होकर 27.71 बिलियन हो गया है। जबकि ये विश्लेषकों का अनुमान है। कि 27.4 बिलियन से अधिक हो सकता है। रेवेन्यू में काफी तेजी से गिरावट के अलावा मेटा ने इस समय के लिए उम्मीद से कम होकर बिक्री का भी अनुमान लगाया है। जिससे कि यह चिंता और अधिर बढ़ गई है। कि रेवेन्यू में काफी कमी के बाद कहीं ट्रेड न क्रिएट हो जाए। मेटा ने इस साल की चौथी तिमाही में 30 अरब डॉलर से अधिक की सेल्स का अनुमान लगाया है।
सालना इनकम में कमी:
आपको बता दें कि नेट इनकम 4.4 अरब डॉलर रही है। मेटा के नेट इनकम में सालाना आधार पर 52 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों के द्वारा हैरान करने वाली बात यह है कि लगातार दूसरे क्वार्टर में मेटा की आय में गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1 प्रतिशत गिरा था।
फेस के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक बयान में कहा कि हम रेवेन्यू के मोर्चे पर इस साल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हम प्राइमरी और शक्ति पर ध्यान के साथ 2023 में पहुंच रहे हैं, जो कि हमें फिलहाल निगेटिव करने की सहायता करेगा।
जरुर पढ़े:- दिवाली में SBI ने अपने ग्राहको को दिया बड़ा तोहफा! जमा पैसों पर मिलेगा इतना लाभ,जानें पूरी डिटेल
त्योहार में अपनी बेटी के लिए केवल 416 रुपये, 21 साल के होने पर खाते में होगें 65 लाख
इस मामले में भारत से पीछे US-China, आनंद महिंद्रा ने कहा- लीडर्स नए रास्ते बनाते हैं
कर्मचारियों के बीमार होने पर 2 साल तक मिलेग वेतन, इस देश में मिलती हैं बेहतरीन सुविधाएं!