World Richest Families: आज हम आपको दुनिया के टॉप अमीर परिवारों के बारे में बताने जा रहे हैं ब्लूमबर्ग नें जिसमें दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट को देख सकते हैं। इसमें हमने लिस्ट में पाया कि सबसे पहले दुनिया की सबसे बड़ी रिटेलर वॉलमॉर्ट वाला वाल्टन परिवार है वहीं भारत के सबसे अमीर कहे जाने वाले व्यक्ति और रिलाइंस के मालिक मुकेश अंबानी इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
World Richest Families:
Walton Family:
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में 224.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Bentonville, Arkansas स्थित (Walton Family) वॉल्टन परिवार नंबर एक पर है। ये परिवार वॉलमार्ट ग्रुप का नेतृत्व करता है और पूरी दुनिया में इसके 10 हजार 5 सौ स्टोर्स हैं। सैन वॉल्टन ने 1945 में अपना पहला स्टोर ओपन किया था।
Mars Family
वहीं अमीर परिवारों (Rich Family) की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मार्स कंपनी के संचालक वाला वर्जीनिया के McLean स्थित Mars परिवार आता है। ब्लूमबर्ग के हाल ही में जारी डेटा के मुताबिक इस परिवार की टोटल संपत्ति 160 अरब से अधिक है। आपको बता दें कि फ्रैंक मार्स (Frank Mars) वर्ष 1902 में कैंडिज का व्यापार शुरु किया था।
Koch Family
इसके बाद दुनिया का तीसरा सबसे अमीर परिवार की लिस्ट में आते हैं कोच परिवार (Koch Family), बता दें कि कोच इंडस्ट्रीज के मालिक (Koch Industries) और उसके संचालक करने वाले की टोटल कैपिटल 128.8 अरब डॉलर है। ये परिवार Wichita, Kansas में निवास करता है। इस परिवार ने अपने कारोबार को 1988 में शुरु किया था।
Al Saud Family
चौथे नंबर पर है सउदी अरब की अल सउद फैमली (Al Saud Family) इसमें चौथे पायदान पर आती है। जबकि इस परिवार का बिजनेस क्या है और कहां-कहां फैला है इसकी जानकारही नही दी गई है। लेकिन Al Saud फैमली की टोटल संपत्ति की बात करें तो 105 अरब डॉलर है।
Hermes Family
ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 5 वीं सबसे अमीर परिवार हेर्म्स (Hermes Family) परिवार है। लग्जरी समान का बिजनेस करने वाली Hermes Family की टोटल प्रोपर्टी 94.6 अरब डॉलपर है। इस परिवार की छह पीढियां परिवारिक बिजनेस को आगे लेकर जा रही हैं।
Ambani Family
अब आते हैं भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और रिलाइस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी, जो कि इस लिस्ट में छठवें पायदान पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी परिवारों की लिस्टम में 6वें नंबर पर हैं। इनकी टोटल संपत्ति 84.6 अरब डॉलर है। अंबानी का परिवार मुंबई में रहता है।
इसके बाद ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं Wertheimer Family, जो कि Chanel कंपनी के मालिक हैं और इस कंपनी का मुख्यालय पेरिस में है। यदि इस परिवार की संपत्ति की बात करें तो ब्लूमबर्ग (Bloomberg) के डेटा के मुताबिक इनके पास 79 बिलियन डॉलर की प्रोपर्टी है।
जरुर पढ़े:- सोने के दाम में हो सकती है भारी गिरावट, जानिए कितना गिर सकता है भाव!
1 नवंबर से होने वाले इन 5 बदलाव से आम लोगों की जेब पर पड़ेगा भारी बोझ, जानें इसका क्या होगा प्रभाव
Annual Inflation में भारत है 10वें नंबर पर, इन देशों में रिकॉर्ड टूटा, जानें कहां कितनी है मंहगाई