Jio new year plan: नया साल आने में चंद दिन बाकी हैं इसी से पहले Reliance Jio ने 2023 रुपये की कीमत वाला एक नया Jio happy new year 2023 प्लान पेश किया है। बता दें कि JIO हर साल नया प्लान पेश करता है। जिसमें काफी लंबी वैलिडटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स और कई सारा डेटा मिल रहा है।
JIO Rs 2999 plan benefits
JIO Rs 2999 plan benefits की बात करें तो इसकी वैलिडिटी 365 दिन हैं, और इसमें 912.5GB का डेटा मिलता है, जो कि हर रोज 2.5 जीबी की हाई स्पीड डेटा के साथ आता है। इसके अलावा इस एनुअल प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर रोज 100SMS और Jio Apps के लिए कॉमप्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।
आपको बता दें कि इस प्लान के अलावा, jio happy new year 2023 में 2999 रुपये के प्लान में अलावा और भी फायदे जोड़ें हैं मौजूदा पेशकशों के अलावा 2999 रुपये के प्लान में 75 जीबी का ज्यादा डेटा और 23 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलती है। फिलहाल रिलाइं, जीओं 3 एनुअल प्लान दे रहा है। जिनमें 2999 रुपये, 2874 रुपये और 2545 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।
JIO Rs 2023 plan
वहीं इसके 2023 वाले प्लान की बात करें को यह JIO App पर उपलब्ध हैं। जिन यूजर्स को प्लान सब्सक्राइव करने की जरुरत है, वो MyJio ऐप से मोबाइल रिचार्ज के प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं। जिसमें Google Pay और PhonePe भी है।
वहीं जीओं के इस प्लान में 252 दिनों की वैधता है और 9 महीने तक की अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा 2023 रुपये के प्लान में जीओं ऐप्स के लिए कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन और हर रोज 100SMS मिलते हैं। नए साल के आफर के तहत नए सब्सक्राइबर को कॉम्प्लिमेंट्री दे रहा है।
JIO Rs 2874 plan
JIO Rs 2874 plan अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है इसमें आपको कुल 730 जीबी का डेटा जो कि हर रो ज 2 जीबी डेटा, 100 sms और जीओ ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
जरुर पढ़ें:- मुफ्त राशन पाने वालों के खिले चेहरें, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
गजब! सोना हुआ सस्ता, फटाफट 5,359 रुपये में खरीदें गोल्ड
लोगों पर सरकार हुई मेहरबान, शादी करने पर मिल रहे 2.5 लाख रुपये, ऐसे उठाएं स्कीम का लाभ