हेमा जोशी, नई दिल्ली: Jan Dhan Account: अगर आपने अभी जनधन खाता नही खुलवाया है, तो जल्द ही खुलवा लिजिए। अगर आपने यह खाता खुलवा रखा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल इस योजना के तहत सरकार लोगों को हर महीने 3000 रुपये दे रही है और जितनी भी सरकारी योजनाएं है उसमें सबसे पहले जनधन खातों पैसा ट्रांसफर किया जाता है।
किन लोगों को होगा फायदा
इस स्कीम के तहत अव्यवस्थित क्षेत्र के मजदूर जैसे स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, धोबी, रिक्शा चालक, को इस योजना का लाभ प्रप्त होता है। इसके अलावा लघु उधोगी कंस्ट्रक्शन मजदूर, बीड़ी मजदूर खेती से जुड़े मजदूर,या हथकरघा श्रमिक, चमड़ा श्रमिक इस योेजना का फायदा उठा सकेंगे। इस स्कीम के तहत उन मजदूरों को फायदा मिलता है जिसकी मासिक आय 15 हजार रुपये से अधिक नही है।
इस योजना के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के खाते में हर महीने 3000 रुपये यानी 36,000 रुपये सालाना पेंशन मिलती है और जो लोग ईपीएफओ, एनपीएस या ईएसआईसी के सदस्य हैं वे लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं। आपको बता दें इस योजना का लाभ वह व्यक्ति नही उठा सकते हैं जो हर महीने किसी प्रकार का इनकम टैक्स दे रहे है।
यह भी पढ़ें: Credit Card बंद कराना Easy, 7 दिन में नहीं करने पर रोजाना 500 रुपये देगा बैंक
हर महीने मिलगे 3000 रुपयेJan Dhan Account
यह योजना इस प्रकार की योजना है जिसके द्वारा सरकार जनधन खाताधारकों को पूरे 3000 रुपये प्रति माह ट्रांसफर करती है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना है। इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है और इस योजना का लाभ जनधन अकाउंट होल्डर को भी दिया जाता है।
मिलेंगे 36000 रुपये वार्षिकJan Dhan Account
केन्द्रीय सरकार की इस योजना का लाभ 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति उठा सकता है और जब वह व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसे इस योजना का पैसा transfer किया जाता है। इस योजना का लाभ उठा रहे लोगों को सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
प्रीमियम के लूप में देना होगा पैसा
इस योजना का लाभ उठा रहे लोगों को अलग-अलग उम्र के हिसाब बांटा गया है, जिसमेें उनको हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये देने होगें। अगर इस स्कीम के लिए 18 साल की उम्र में जुड़ता हैं तो उसे हर माह 55 रुपये देने होते हैं। वहीं 30 साल और 40 साल के उम्र के लोगों को 100 रुपये और 200 रुपये देने होते हैं। इस योजना के लिए जुड़ने के लिए आपको सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट को IFSC कोड की जरूरत होगी। इसके साथ आपके पास आपका आधार कार्ड और एक valid mobile number भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Bank of Baroda Home Loan : बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन किया सस्ता, कटौती के बाद अब इतने फीसदी से शुरू होगी ब्याज दर
कितना करना होगा खर्च
इस योजना के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की उम्र 18 साल है, तो उसे इस योजना में 60 साल की उम्र तक हर माह 55 रुपये जमा कराने होंगे। अगर कोई व्यक्ति 29 साल का है तो उसे प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में पेंशन लेने के लिए 60 साल की उम्र तक हर महीने 100 रुपये जमा कराने होंगे। अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ता है तो उसे इस योजना में हर महीने 200 रुपये का कंट्रीब्यूशन करना होगा। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जितना कंट्रीब्यूशन अकाउंट होलडर का होगा। सरकार भी अपनी ओर से उतना ही countribution करेगी।
इन डिटेल्स की होगी जरूरत
केन्द्र सरकार के द्वारा जारी इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत पडेगी जैसे आधार कार्ड और सेविंग्स अकाउंट। मतलब आपके पास जनधन खाता है तो ही आप इस स्कीम से जुड़ सकते हैं। लेकिन आपको लग से सेविंग्स अकाउंट खोलने की कोई जरूरत नहीं पडेगी। इसके साथ आपको इस खाते के साथ अपना मोबाइल नंबर भी लिंक कराना होगा।
जरूरी नियम के बारे में जान लें
अगर किसी कारण से आप अपने हिस्से का योगदान नहीं कर पाते तो आपको ब्याज के साथ बाकी पैसों का भुगतान करना होगा। जिसके बाद उसका योगदान रेग्युलर शुरू हो जायेगा। अगर आप रजिस्ट्रेशन की तारीख से 10 साल के अंदर योजना से पैसा निकालना चाहते हैं। तो सिर्फ उसके भाग का योगदान बचत खाते की ब्याज दर पर लौटाया जाएगा।