Gold Price Down: दिल्ली सर्राफा मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में आज काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है। इस मंगलवार को गोल्ड का रेट 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर दर्ज किया गया है। इसके अलावा चांदी का रेट 68,700 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब पर देखा गया है। बता दें कि इसकी जानकारी HDFC Securities ने दी है।
कितना सस्ता हुआ गोल्ड और सिल्वर
देश की राजधानी सर्राफा मार्केट में मंगलवार को सोने का रेट 105 रुपये की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 56,160 रुपये में आ गया है। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड प्रति 10 ग्राम 56,265 रुपये के रेट में बंद हुआ था।इसके आलावा चांदी का रेट आज के दिन 833 रुपये कम होकर प्रति किलोग्राम 68,725 रुपये में रह गया है।
8 महीने का रिकॉर्ड पर कीमतें
HDFC Securities के जानकारों के मुताबिक सोमवार को सोने की कीमत 8 महीने के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को कॉमेक्स में इसके भाव बदल रहे हैं। जिसका कारण अमेरिकी डॉलर में आई गिरावट थी। इसके साथ ही विदेशी मार्केट में सोना अपरिवर्तित रुख के साथ ही 1,872 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी के रेट में कमी के साथ 23.47 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किया गया है।
जानिएं जानकारों की राय
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी कहते हैं कि सोने के दाम बीते सात सप्ताह की अधिकतम कीमतों के बढ़ने के बाद हाल ही में स्थिर हुई है। निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के संबोधन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिसमें केंद्रीय बैंक की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होने के संकेत मिल सकते हैं।
जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम
किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे