Gold Price Update: अंतराष्ट्रीय मार्केट मेें सोने और चांदी की कीमतों में बीते दिनों से लगातार तेजी देखी जा रही है। आपको बता दे कि शादियों का सीजन शुरु हो चुका है। इसके बाद से इसकी कीमतों ने रफ्तार पकड़ ली है। इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई है।

आपको बता दें कि इस हफ्ते सोमवार को सोना 149 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 229 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बढा़ है। इसके बाद से सोने की कीमत 52500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है और चांदी की कीमत 61600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है। इस तेजी के बावजूद भी आप सोना 3700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 18300 प्रति किलो के हिसाब से कम कीमत में खरीद सकते हैं।

सोने की इस बढ़ोतरी के बाद इस कारोबारी हफ्ते सोमवार को सोना (Gold Price) 149 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बढ़कर 52430 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीते हफ्ते शुक्रवार को गोल्ड 667 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर महंगा होकर 52281 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

वहीं गोल्ड की तरह चांदी की कीमत में भी काफी तेजी देखी गई है। चांदी की कीमत में 229 रुपये की बढ़ोतरी होकर 61583 रुपये प्रति किलो पर रुक गई। जबकि बीते हफ्ते शुक्रवार को चांदी का भाव 154 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़कर 61354 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

14 से 24 कैरेट गोल्ड का दाम: Gold Price Update

इस प्रकार सोमबार को 24 कैरेट का गोल्ड 149 बढ़ोतरी के साथ 52430 रुपये पर रुका,, 23 कैरेट वाला गोल्ड 148 रुपये बढ़कर 52220 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 137 रुपये बढ़कर 48026 रुपये हुआ, 18 कैरेट वाला सोना 112 रुपये बढ़कर 39323 रुपये पर रुका और 14 कैरेट वाला सोना 68 रुपये बढ़कर 30672 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आकर रुका है।

आपको बता दें कि गोल्ड फिलहाल अपने हाई से करीब 3770 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये कम पर बिक रहा है। आपको बता दें कि गोल्ड ने इस अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड बनाया था। उस समय गोल्ड 56200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चला गया था। वहीं चांदी अपने हाई लेवल से करीब 18397 रुपये प्रति किलो की दर से कम की कीमत में मिल रहा था। चांदी का अब तक का अधिकतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

अगर आप 22 कैरेट और 18 कैरेट में ज्वैलर का दाम जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। थोडी ही देर में SMS के द्वारा इसके दाम मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com जैसी साइट पर देख सकते हैं।

यदि आप सोने की प्योरिटी जांचना चताहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से एक ऐप बनाया गया है। BIS केयर ऐप से ग्राहक सोने की प्योरिटी को चेक कर सकते हैं। इस ऐप के द्वारा आप न केवल गोल्ड की प्योरिटी को चेक कर सकते हैं इसके साथ इस प्रकार की शिकायत भी कर सकते हैं।

जरुर पढ़े:- Google Play लेकर आया UPI पे की सुविधा, जानें इसका क्या होगा लाभ और कैसे होगा एक्टिवेट

SBI ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! ATM से पैसा निकालने में किया गया बदलाव, जरुर जानें वरना नही कर पाएंगे ट्रांजक्शन

Ration Card धारकों के लिए सरकार ने उठाया यह कदम, बैठे-बैठे होगा यह काम, नहीं लगानें पड़ेंगे चक्कर